Association of Obstetrics & Gynaecology Society of Bihar-Jharkhand का दसवां वार्षिक अधिवेशन 16-17 मार्च को धनबाद में
“धनबाद सोसाइटी ऑफ ऑब्स्ट्रेटिस एंड गायनोकोलॉजी” (DSOG) द्वारा 16-17 मार्च को Association of Obstetrics & Gynaecology Society of Bihar and Jharkhand का दसवां वार्षिक अधिवेशन एवं Dhanbad Society of Obstetrics & Gynecology (DSOG) का पांचवा वार्षिक अधिवेशन कोयलांचल की धरती वेडलॉक रिसोर्ट (गोविंदपुर) धनबाद में होगा। जिसका थीम है – Prevent the Preventable. इस बात की जानकारी धनबाद क्लब में धनबाद सोसाइटी ऑफ ऑब्स्ट्रेटिस एंड गायनोकोलॉजिस्ट द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मीडिया प्रभारी डॉ शिवानी झा ने दी।
उन्होंने कहा कि प्रथम दिन सम्मेलन 16 मार्च को सुबह 7.45 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा और दूसरे दिन 17 मार्च- सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा। कॉन्फ्रेंस की शुरुआत 16 मार्च 2024 को होगी। जिसमे बिहार की प्रसिद्ध चिकित्सक “डॉ रंगीला सिन्हा एवं जे. पी. सिंह यंग गायनोकोलॉजिस्ट एवार्ड” का आयोजन किया गया है। जिसमे विभिन्न तरह के विषय पर सेमिनार एवं नए अनुसंधान से सम्बंधित रिसर्च पर पेपर प्रस्तुत किये जायेंगे।
इस कार्यक्रम के मुख्य जज होंगे डॉ रंगीला सिन्हा, डॉ प्रदीप मित्रा, डॉ प्रतिभा राय, डॉ पल्ल्वी राय एवं डॉ आभा रानी सिन्हा। सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक “डॉ विकास हाज़रा एवं डॉ प्रेमा हाज़रा फ्री पेपर एवं पोस्टर प्रेजेंटेशन” का आयोजन किया गया है जिसके जज होंगे डॉ रेखा रानी सिन्हा, डॉ आशा राय एवं डॉ उर्मिला सिंह।
17 मार्च सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे उद्घाटन समारोह है। जिसके मुख्य अतिथि – डॉ. जयदीप टैंक, राष्ट्रीय अध्यक्ष एफओजीएसआई, सम्मानित अतिथि – डॉ चन्द्रभानु प्रतापन, सिविल सर्जन धनबाद, डॉ ए के सिंह आईएमए प्रदेश अध्यक्ष झारखंड, विशिष्ट अतिथि – डॉ. माधुरी पटेल, महासचिव एफओजीएसआई होंगे। इस सम्मलेन में प्रसूति एवं स्त्री रोग के क्षेत्र में धनबाद के दो प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. सबिता घोष (राय चौधरी) और डॉ. एसके दास को लाइफ टाइम अचीवमेंट एवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।
सेमिनार में प्रसिद्ध चिकित्सकों के द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में विभिन्न पहलुओं पर नए अनुसंधान से सम्बंधित रिसर्च पर पेपर प्रस्तुत किये जायेंगे। साथ ही चिकित्सा की नई नई पद्धति पर भी प्रकाश डाला जायेगा। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु एक कमेटी का गठन किया गया है जिसकी अध्यक्ष डॉ गायत्री सिंह सचिव डॉ नेहा प्रियदर्शिनी बनाई गई है। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से डॉ गायत्री सिंह अध्यक्ष, डॉ नेहा प्रियदर्शिनी, सचिव, डॉ प्रतिभा राय, डॉ शिवानी झा, डॉ आशा राय, डॉ कविता प्रिया, डॉ नूपुर चंदन, डॉ रेखा रानी सिन्हा आदि उपस्थित थी।