अपनी बात

रांची गौशाला न्यास की कार्यकारिणी का चुनाव हर्ष व उल्लास के बीच संपन्न, पहली बार सर्वाधिक वोटिंग, इधर रतन जालान ने सभी से दुगने उत्साह से गौ-सेवा में जुटने का किया अनुरोध

रांची गौशाला न्यास की कार्यकारिणी का चुनाव रांची गौशाला न्यास हरमू रोड में आज हर्ष व उल्लास के बीच संपन्न हो गया। आज के चुनाव में कुल 146 मत पड़े जिसमें तीन मत अवैध घोषित किए गए। बताया जा रहा है कि गौशाला चुनाव के इतिहास में अभी तक की यह सर्वाधिक वोटिंग है। उसमें भी तब, जबकि काफ़ी सदस्य रांची से बाहर थे। रांची गौशाला न्यास से जुड़े अधिकारियों ने विद्रोही24 को बताया कि इस चुनाव में 19 उम्मीदवारों ने पर्च दाखिल किये थे। जिसमें पन्द्रह प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की। जीतनेवाले प्रत्याशियों के नाम उन्हें प्राप्त हुए मतों के साथ इस प्रकार हैं –

वासुदेव भाला 138, भानु प्रकाश जालान 137, भरत कुमार बगड़िया 135, काशी प्रसाद कनोई 134, अरुण कुमार बुधिया 134, प्रेम मित्तल 132, राजेश कुमार चौधरी 129, कमल खेतावत 129, दीपक कुमार पोद्दार 127, राजेंद्र कुमार चौधरी 125, सुरेश कुमार जैन 124, प्रदीप कुमार राजगढ़िया 122, राजेंद्र बंसल 119, भगवती प्रसाद सर्राफ 107 व हेमेंद्र सिंह 89।

रांची गौशाला न्यास के अध्यक्ष पुनीत पोद्दार कार्यकारिणी के चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए

चुनाव हारनेवालों में ललित कुमार पोद्दार 76, कमल कुमार सिंघानिया 71, विश्वनाथ जाजोदिया 63, ज्योति बजाज 54 के नाम प्रमुख है। हालांकि आज संपन्न चुनाव में गौशाला के पूर्व उपाध्यक्ष ललित पोद्दार एवं पूर्व सचिव ज्योति बजाज बुरी तरह पराजित हुए। फिर भी ट्रस्ट के चेयरमैन रतन जालान का कहना था कि संस्थाओं के चुनाव में हार-जीत लगी रहती है। जो लोग हार गये हैं उन्हें मायूस होने के ज़रूरत नहीं है। उनको दुगने उत्साह से गौ सेवा में लग जाना चाहिए। आख़िर सबका लक्ष्य तो एक ही है, वह है गौसेवा।

गौशाला के प्रदीप राजगढ़िया ने कहा कि आज के चुनाव के नतीजे से साफ़ है कि गौशाला के सदस्यों ने एक मत से सारे विवादों को ख़त्म करने के लिए वोट दिया है तथा जो लोग तरह तरह के विवाद उत्पन्न कर गौशाला को नुक़सान पहुँचा रहे थे, उन्हें अब इस प्रकार के विवादों से खुद को अलग कर लेना चाहिए ताकि अपनी गौशालाएं प्रगति के शिखर को स्पर्श कर सकें। गौशाला के अध्यक्ष पुनीत पोद्दार ने चुनाव पदाधिकारी वेद प्रकाश बागला एवं उनकी टीम को अच्छे से चुनाव संपन्न करने के लिए धन्यवाद दिया तथा सभी से हर प्रकार के द्वेष को भुलाकर एकता के स्वर को बुलंद करते हुए गौ-सेवा में जुट जाने की अपील की।