राजनीति

सरयू राय ने ढुलू व ढुलू के बेटे पर फिर लगाये बेनामी संपत्ति अर्जित करने के आरोप, प्रदेश के भाजपा नेताओं को इस मामले में अपना ज्ञान वृद्धि करने तथा जमीर जगाने को दी सलाह

भारतीय जनता पार्टी के धनबाद लोकसभा से घोषित प्रत्याशी ढुलू महतो के बेटे प्रशांत कुमार के द्वारा खरीदी गई करीब 2.06 करोड़ रूपये के जमीन का ब्यौरा सरयू राय ने दिनांक 10 अप्रैल, 2024 को सार्वजनिक किया था। प्रशांत कुमार द्वारा इसके अतिरिक्त गोविंदपुर अंचल के तुमादाहा मौजा में खाता संख्या- 83, 97 और 110 के करीब 11 प्लॉट खरीदने का प्रमाण भी सामने आया है, जिसका कुल क्षेत्रफल एक एकड़ 49 डिसमील है।

गोविंदपुर अंचल में जमीन खरीदने का सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम दर के अनुसार इन भूखंडों की कीमत 50 लाख रूपये से अधिक आंकी जा रही है। जमीन खरीद एवं म्यूटेशन तथा अंचल कार्यालय में दायर नामान्तरण मुकदमा संख्या 18905/2021-2022 तथा इस जमाबंदी में दिये गये लगान का ब्यौरा संलग्न है।

भाजपा के उन नेताओं को जो सरयू राय का ज्ञान उन्हें अपने पास ही रखने की सलाह दे रहे हैं, उन्हें इन विवरणों की वस्तुस्थिति और सत्यता की जाँच अपने सूत्रों से करा लेनी चाहिए। उसके बाद उन्हें इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया देनी चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की घोषणा की कसौटी पर भाजपा के ऐसे उम्मीदवार खरा उतरते है या नहीं?

इसके अतिरिक्त सरयू राय के पास भाजपा के इस घोषित उम्मीदवार और उनके परिवारजनों द्वारा खरीदी गई बड़ी संख्या में बेनामी अचल संपतियों और कंपनियों के नाम का विस्तृत ब्यौरा भी हैं। ये कंपनियां दो साल पूर्व दिवालिया होने के कगार पर पंहुच चुकी थी। इन कंपनियों में विगत चार वर्षों में अकूत अचल संपति खरीदा गया है, जिसमें हार्ड कोक उद्योग, फ्लावर मिल आदि के भूखंड, निर्मित ढांचा एवं मशीनरी शामिल है।

इनमें से कई भूखंड गोविंदपुर अंचल के तुमादाहा मौजा में ही स्थित है। ये कंपनियाँ अभी भी ‘रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज’ के दस्तावेज में सक्रिय दिख रही है और जीएसटी एवं आयकर का भुगतान भी कर रही हैं। इन अचल परिसम्पतियों की कीमत उनके द्वारा कर देने योग्य कुल परिसम्पतियों के मूल्य की तुलना में काफी अधिक है।

ऐसे व्यक्तियों और कंपनियों के बारे में प्राप्त सूचनाओं की मिलान अधिकारिक दस्तावेजों से करने के उपरांत सरयू राय शीघ्र ही इसे भाजपा नेताओं की जानकारी के लिए सार्वजनिक करेंगे, ताकि वे नहीं चाहते हुए अपने ज्ञान में वृद्धि कर सके और उनका जमीर जग सके। ये मामले आय से अधिक सम्पति के ठोस उदाहरण है।

One thought on “सरयू राय ने ढुलू व ढुलू के बेटे पर फिर लगाये बेनामी संपत्ति अर्जित करने के आरोप, प्रदेश के भाजपा नेताओं को इस मामले में अपना ज्ञान वृद्धि करने तथा जमीर जगाने को दी सलाह

  • शालीन वर्मा

    सारे bharstachari का पनाह गाह बन गया है गेरुआ पार्टी सरयू राय एक अलग शख्सियत है वे काम बोलते है ज्यादा करते है।उनकी काबिलियत पर उंगली उठाने वाले अपना गिरेबान झांके की उन्हें कितना मिला है कोयले का maal सरयू राय का विरोध करने को

Comments are closed.