पार्टी विरुद्ध आचरण के आरोप में जय प्रकाश वर्मा को झामुमो ने बाहर का रास्ता दिखाया, झामुमो महासचिव विनोद पांडेय ने किया निलंबित
झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने गिरिडीह के पूर्व विधायक व झामुमो से जुड़े जय प्रकाश वर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया तथा इसकी जानकारी गिरिडीह जिला समिति के जिलाध्यक्ष संजय सिंह और कोडरमा जिला समिति के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र पांडेय को संप्रेषित कर दी।
पार्टी की ओर से जारी कार्यालय आदेश में इस बात का जिक्र किया गया है कि वर्तमान लोकसभा आम चुनाव 2024 में जय प्रकाश वर्मा ने कोडरमा सीट से नामांकन कर गठबंधन धर्म के प्रतिकूल आचरण किया है। ज्ञातव्य है कि कोडरमा में झामुमो ने भाकपा माले के प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह को अपना समर्थन दिया है। विनोद कुमार सिंह इंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी है।
विनोद कुमार पांडेय द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में इस बात का भी जिक्र है कि गिरिडीह जिला समिति द्वारा जारी पत्र के माध्यम से प्राप्त अनुशंसा के आलोक में केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष शिबू सोरेन के निदेशानुसार जय प्रकाश वर्मा को पार्टी के सभी पदों से हटाते हुए, उन्हें पार्टी की सद्स्यता से निलंबित किया जाता है।