सुप्रियो का बयान गृह मंत्री अमित शाह अपनी भाषा को संयमित रखें, नहीं तो तो कल की खूंटी की उनकी सभा में आदिवासी और स्थानीय वहां नहीं थे, नहीं तो तो उनकी नानी भी कुछ नहीं कर पाती
झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय महासचिव व प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने आज प्रेस कांफ्रेस कर देश के गृह मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह की खुब खिल्ली उड़ाई। उन्होंने कहा कि कल खूंटी में हुई अमित शाह की सभा 2019 में विधानसभा चुनाव के दौरान चक्रधरपुर में हुई उनकी एक चुनावी सभा की याद दिला दी, जिसमें भीड़ ही नहीं जुटी और जब परिणाम आये तो भाजपा वहां से साफ हो गई।
सुप्रियो ने कहा कि कल खूंटी में भी अमित शाह की जो सभा हुई। उस सभा में स्थानीय लोग नहीं जुटे और बाहरी लोगों से भीड़ जुटाने का प्रबंध किया गया, उसमें भी भाजपाई असफल रहे। सुप्रियो ने कहा कि वे चाहते कि झारखण्ड में अमित शाह की सभा 30 मई तक होती रहे ताकि उसका लाभ इंडिया गठबंधन को मिलता रहे। सुप्रियो ने कहा कि कल अमित शाह की सभा चुनावी सभा न होकर नुक्कड़ सभा की तरह थी। सभा में ढोकर लाये लोग मौजूद थे।
सुप्रियो ने कल की सभा में अमित शाह के संवादों पर भी कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि उनकी भाषा अजीब रही है। वे झारखण्ड में कह रहे थे कि उलटा लटकाकर सीधा कर देंगे। शायद उन्हें ये नहीं पता कि यहां की जनता उन्हें और उनकी भाजपा को उलटा लटकाकर सीधा करने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि ये गुजरात नहीं, झारखण्ड है, खदेड़ दिये जाओगे। हर चीज में गीदड़भभकी देना बंद करें। अपनी भाषा को संयमित रखें। वो तो कल की सभा में आदिवासी और स्थानीय वहां नहीं थे, नहीं तो तो आपकी नानी भी कुछ नहीं कर पाती।
सुप्रियो ने कहा कि अगर लड़ना है तो इंडिया गठबंधन से लड़ों, मुद्दों पर लड़ो, अर्द्धसैनिक बलों के मंत्री होकर धमकाकर चले जायेंगे। ये लोग गलत करते चले जा रहे हैं। फाइनान्स मिनिस्टर आती है। रैप-स्कैम के लोग इनसे मिलते हैं। पेपर का आदान-प्रदान होता है। होटल में अलग से मुलाकात होती है। एक और जमीन का कारोबारी से बात होती है। जेल से खटकर आये लोगों से मुलाकाते होती हैं। लेकिन चुनाव आयोग संज्ञान नहीं लेता।