कैमरून से लौटे प्रवासी मजदूरों को सरकारी योजनाओं से किया जाएगा आच्छादित, CM हेमंत सोरेन ने की संयुक्त श्रमायुक्त को नोडल पदाधिकारी नामित करने की अनुशंसा
कैमरून, दक्षिण अफ्रिका से लौटे झारखण्ड के 27 प्रवासी मजदूरों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से आच्छादित किया जाएगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस संदर्भ में निर्देश दिए हैं। योजनाओं से आच्छादित कार्यों को सफल रूप से पूर्ण करवाने हेतु राजेश प्रसाद, संयुक्त श्रमायुक्त, झारखण्ड, राँची (मोबाईल सं०- 9431344109) को नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित करने की अनुशंसा की गई है।
श्री प्रसाद पत्र प्राप्ति के 72 घंटे के भीतर संबंधित जिले में जाकर उपायुक्त, जिला कौशल विकास पदाधिकारी एवं श्रम अधीक्षक से सम्पर्क स्थापित कर कार्य योजना तैयार कर इस कार्य को पूर्ण करायेंगे। श्रमायुक्त, झारखण्ड इस कार्य की प्रतिदिन समीक्षा कर अधोहस्ताक्षरी को अवगत करायेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के अथक प्रयास से हाल ही में इन 27 प्रवासी मजदूरों को झारखण्ड लाया गया। ऐसे भी कई बार मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को जब भी जानकारी मिली, या श्रमिकों ने कष्ट होने पर याद किया, मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने इनकी सुध ली और इन्हें कोई कष्ट न हो, सारी सुविधा मुहैया कराते हुए झारखण्ड वापस बुलवाया, चाहे वो कोरोनाकाल हो या सामान्य दिनों का समय।