राजनीति

बांगलादेशी घुसपैठियों को लेकर भाजपा विधायकों के हंगामे के कारण नहीं चला सदन, भारी हंगामे के बीच विधानसभा में वित्त मंत्री ने 4833.39 करोड़ रुपये का किया अनुपूरक बजट पेश

संताल परगना में बढ़ती मुस्लिम आबादी, बढ़ता घुसपैठ, दिन-प्रतिदिन आदिवासियों की घटती संख्या, आदिवासी महिलाओं पर घुसपैठियों द्वारा बढ़ते अत्याचार को लेकर भाजपा के विधायकों ने सदन के अंदर और बाहर दोनों जगहों पर जमकर हंगामा मचाया, जिसके कारण आज सदन चली ही नहीं, दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। हालांकि इसका प्रतिकार करने की कोशिश सत्तापक्ष द्वारा की गई, लेकिन भाजपाइयों का हंगामा सत्तापक्ष पर भारी पड़ता नजर आया।

जैसे ही सदन की कार्यवाही प्रारम्भ हुई। प्रतिपक्ष के नेता अमर कुमार बाउरी ने बांगलादेशी घुसपैठियों का मुद्दा सदन में उठाया। उन्होंने सदन में कहा कि पाकुड़ में जो आदिवासियों पर लाठीचार्ज हुई है, उन दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये। बांगलादेशी घुसपैठियों को चिह्नित किया जाये। इधर भाजपा के विधायकों ने वेल में आकर जमकर हंगामा किया, नारे भी लगाये। भाजपा विधायकों को वेल में आया देखकर आसन ने कई बार इन्हें अपने सीटों पर जाने को कहा, लेकिन ये नहीं माने।

उधर भाजपा विधायकों को हंगामा करता हुआ देख, सत्तापक्ष के विधायकों ने भाजपा विधायकों का कड़ा प्रतिवाद किया और मामला बांगलादेशी घुसपैठिया बनाम बिहारी हो चला। कांग्रेस की शिल्पा नेहा तिर्की और झामुमो के सुदिव्य सोनू इस पर तीखे बाण चलाये, उधर झाविमो के प्रदीप यादव ने भी विपक्ष पर कई हमले किये।

इधर सदन में हंगामा होता देख, स्पीकर ने पहली बार 12.30 बजे तक के लिए सदन स्थगित कर दिया। सदन की कार्यवाही जब दुबारा शुरु हुई, फिर इसी प्रकार का हंगामा होना शुरु हुआ। आपाधापी में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने सदन में 4833.39 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया और उसके तुरन्त बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार दिन के 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।