राजनीति

भाजपा का झामुमो पर बड़ा हमला, दागे हेमन्त पर जमीन घोटाले के गोले

भाजपा प्रदेश मुख्यालय में भाजपाइयों ने झामुमो नेता हेमन्त सोरेन के खिलाफ जमकर गोले दागे है। ये गोले जमीन घोटाले से संबंधित है। अगर भाजपाइयों की माने तो हेमंत सोरेन, जमीन घोटाले में दूसरे लालू प्रसाद साबित हो जायेंगे। भाजपा नेता समीर उरांव एवं प्रो. आदित्य साहु ने हेमंत सोरेन पर एक-एक कर हमले बोले है। भाजपा नेताओं ने यह भी कहा कि हेमन्त सोरेन बताये कि उनके पास कौन ऐसी जादूई छड़ी है कि वे जो भी प्रापर्टी खरीदते है, वह प्रापर्टी मात्र पांच से सात वर्षों में ही 10 गुणा से 20 गुणा बढ़ जाती है। भाजपाइयों का कहना है कि सोरेन परिवार ने अपनी सभी संपत्तियों को अंडर वैल्यू करके दिखाया है। एक अनुमान के अनुसार इनकी पुरी सम्पति 100 करोड़ से भी ज्यादा है। भाजपाइयों ने चुनाव आयोग को कहा है कि इस मामले पर वह संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करें, क्योंकि यह गंभीर मामला है।

इन दोनों नेताओं ने कहा हैं कि –

हेमन्त सोरेन ने वर्ष 2014 में चुनाव आयोग के सामने जो एफिडेविट किया है, उसमें कई चौकानेवाले तथ्य है और इसमें कई चीजों को छुपाया गया है।

  • 30 मार्च 2007 को एक ही दिन में हेमन्त सोरेन ने 16 रजिस्ट्री के जरिये 5.28 एकड़ जमीन खरीदी।
  • हेमन्त ने अपनी पत्नी कल्पना मुर्मू उर्फ कल्पना सोरेन के नाम पर 4 जुलाई 2009 को इडेन गर्ल्स हॉस्टल, लालपुर को खरीदा, जो कि प्राइम प्रोपर्टी है, इसके लिए मात्र 4 लाख, 16 हजार का भुगतान किया गया। इस हॉस्टल का एरिया 13340 स्कवायर फीट है। उस समय इस हॉस्टल की कीमत 5 करोड़ रुपये थी।
  • हेमन्त सोरेन ने अपनी पत्नी के नाम पर ही हरमू रांची का प्लॉट संख्या 1975, 6 फरवरी 2009 को खऱीदा है। तीन हजार स्कवायर फीट के इस प्रापर्टी को हेमन्त ने मात्र पांच लाख 25 हजार रुपये में खरीदा, जिसकी उस वक्त कीमत 90 लाख रुपये थी। आज हेमन्त इस प्रोपर्टी की कीमत 80 लाख रुपये बता रहे है, जबकि हरमू में इस प्राइम प्लॉट की कीमत डेढ़ करोड़ रुपये से कम नहीं है।
  • हेमन्त सोरेन ने 2014 में अपनी कुल प्रापर्टी की कीमत एक करोड़ दस लाख रुपये बतायी थी। अपनी पत्नी की जमीन की कीमत इन्होंने डेढ़ करोड़ बतायी थी। हेमन्त ने अपना मुख्य पेशा खेती बताया था, जबकि इनकी पत्नी का आय का स्रोत क्या है? इसके बारे में वे चुप है।
  • हेमन्त सोरेन ने 2014 में चुनाव आयोग को दिये हलफनामे में अपनी पत्नी कल्पना मुर्मू के द्वारा राजू उरांव से खरीदे गये जमीन के ब्योरे को छुपाया है। इसी राजू उरांव के जमीन में आज करोड़ों रुपये से सोहराई हॉल चल रहा है। हेमन्त की पत्नी ने इस प्लॉट को 9 मार्च 2009 को ही खरीदा था, फिर भी हेमन्त ने इस प्लॉट की जानकारी छिपा दी, जबकि चुनाव आयोग के सामने दाखिल किये गये हलफनामे में अपना या अपनी संपत्ति को छिपाना अत्यंत ही गंभीर मामला होता है।