सुप्रीम कोर्ट से ईडी को बड़ा झटका, ईडी की याचिका खारिज, मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को मिली बड़ी राहत
सर्वोच्च न्यायालय ने झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को बहुत बड़ी राहत दी है। आपको ज्ञातव्य होगा कि प्रवर्तन निदेशालय ने झारखण्ड हाई कोर्ट से मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को मिली जमानत को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देते हुए एक याचिका दाखिल किया था। जिसे सुप्रीम कोर्ट ने झारखण्ड हाई कोर्ट के फैसले को तर्कपूर्ण बताते हुए हाई कोर्ट के आदेश में हस्तक्षेप करने से साफ इनकार कर दिया तथा ईडी की उक्त याचिका खारिज कर दी।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा ईडी की याचिका खारिज होने की खबर चल रहे विधानसभा के मानसून सत्र में आग की तरह फैली और इसे हेमन्त सोरेन के लिए एक बहुत बड़ी राहत की खबर बताया गया। ईडी द्वारा दायर याचिका पर आज ही सुनवाई होनी थी। सुनवाई के दौरान ही सुप्रीम कोर्ट ने जमानत के आदेश में किसी प्रकार के हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया।
बता दें कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को पिछले ही महीने झारखण्ड हाई कोर्ट के न्यायाधीश रंगन मुखोपाध्याय ने जमीन घोटाले मामले में जमानत दी थी। जबकि पिछले साल 31 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने हेमन्त सोरेन से लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
पर जैसे ही पांच महीने बाद झारखण्ड हाई कोर्ट ने इन्हें जमानत दिया, वे मुख्यमंत्री पद पर आसीन हो गये। झामुमो कार्यकर्ताओं ने जैसे ही यह समाचार सुना, उनके बीच हर्ष की लहर दौड़ पड़ी तथा एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। राजनीतिक पंडितों की मानें तो इसका असर आनेवाले राजनीतिक युद्ध के मैदान में अवश्य पड़ेगा। भाजपा के लिए यह खबर एक झटके से कम नहीं था।