अपनी बात

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के आदेश के बाद आदिवासी छात्र संजीव कुमार का बीआईटी सिंदरी में हुआ नामांकन

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के आदेश के बाद पश्चिमी सिंहभूम के आदिवासी छात्र संजीव कुमार कर्मा का नामांकन बीआइटी सिंदरी में हो गया। संजीव का नामांकन कराने का आदेश मुख्यमंत्री ने उपायुक्त धनबाद को दिया था। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को सूचित करते हुए उपायुक्त धनबाद ने बताया कि छात्र संजीव कुमार कर्मा का नामांकन बीआईटी सिंदरी में करवा दिया गया है।

यह है मामला

मुख्यमंत्री को बताया गया था कि पश्चिमी सिंहभूम निवासी आदिवासी छात्र संजीव कुमार कर्मा का नामांकन महज नौ हजार रुपये के अभाव में नहीं हो पाया है। काउंसिलिंग में उसे बीआइटी सिंदरी में आइटी ब्रांच आवंटित हुआ था। लेकिन नामांकन के लिए उसके पास पैसे नहीं थे। वह कई दिनों से संस्थान का चक्कर लगा रहा है।

इस मामले की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने उपायुक्त धनबाद को अविलंब एडमिशन में सहायता पहुंचाते हुए सूचित करने का आदेश दिया था। संजीव कुमार कर्मा का नामांकन बीआइटी सिंदरी में हो जाने के बाद, उपायुक्त धनबाद ने इसकी जानकारी मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को दी। कार्य संपन्न हो जाने के बाद संजीव कुमार कर्मा ने इसके लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया है।