राजनीति

स्वर्णरेखा उत्थान समिति के सदस्यों ने नामकुम के पास स्वर्णरेखा नदी स्थित इक्कीसो महादेव के आस-पास लगाए कल्पतरु के पौधे

स्वर्णरेखा उत्थान समिति के सदस्यों द्वारा मंगलवार को स्वर्णरेखा नदी के तट पर स्थित इक्कीसो महादेव मंदिर परिसर में दो कल्पतरु के पौधे लगाये गए। समिति के सदस्यों द्वारा विगत नौ वर्षों में करीब 100 पौधे लगाये गए हैं। जिसकी देखभाल समिति के सदस्यों द्वारा की जा रही है।  इनके द्वारा लगाये गये स्वर्णरेखा नदी के तट पर बरगद, नीम और कदम्ब के कई पेड़ अब विशाल हो चुके हैं।

ज्ञातव्य है कि स्वर्णरेखा उत्थान समिति के सदस्य विगत नौ वर्षों से स्वर्णरेखा नदी को प्रदूषण मुक्त करने और प्राचीन इक्कीसो महादेव को संरक्षित करने का अभियान चला रहे हैं। इसी क्रम में आगामी 18 अगस्त को स्वर्णरेखा नदी के उद्गम स्थल रानीचुआं से इक्कीसो महादेव तक की एक कांवर यात्रा का आयोजन भी किया गया है।

बताया जा रहा है कि रानी चुआं से इक्कीसो महादेव की कांवड़ यात्रा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग रुचि ले रहे हैं। जब कल्पतरु के पौधे लगाये जा रहे थे, उक्त अवसर पर पोर्ट ब्लयेर से कांवर यात्रा में भाग लेने आये रामचंद्र महतो, सुधीर शर्मा, बर्डमैन ऑफ़ झारखण्ड पन्ना लाल महतो, निखिल मेहुल, मनोज महतो, रवि सिंह, दीपक कुमार, नंदकिशोर साहू, जितेंद्र कुमार एवं अन्य मौजूद थे।