तपते धूप में नंगे पांव कांवरियों ने किया स्वच्छ स्वर्णरेखा का संकल्प, करीब 400 कांवरियों ने रानीचुआं के जल से इक्कीसो महादेव में किया जलाभिषेक
स्वर्णरेखा नदी को प्रदूषणमुक्त करने और प्राचीन इक्कीसो महादेव को संरक्षित करने के उद्देश्य से स्वर्णरेखा उत्थान समिति के द्वारा नगड़ी स्थित रानी चुआं से चुटिया स्थित इक्कीसो महादेव तक की पैदल कांवर यात्रा की गई। उक्त यात्रा का उद्देश्य लोगों को नदी को प्रदूषणमुक्त करने के प्रति जागरूक करने एवं इक्कीसो महादेव के संरक्षण करने के लिए सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए किया गया था। यात्रा में चार पड़ाव बनाये गए थे, जहाँ विभिन्न सेवा समितियों ने कांवरियों की सेवा की।
इस कांवर यात्रा में पुरुषों की अपेक्षा महिला कांवरियों की संख्या अधिक रही, महिलाएं हाथों में जागरूकता सन्देश वाली तख्तियां लिए हुए थी। ज्ञातव्य है कि समिति के द्वारा कांवर यात्रा का यह दूसरा वर्ष है, समिति विगत नौ वर्षों से नदी की सफाई को लेकर अभियान चला रही है। उक्त यात्रा में कांवरियों का कटहल मोड़ में हटिया विधायक नवीन जयसवाल ने स्वागत किया, वही क्लब रोड स्थित सिटी सेण्टर में राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कांवरियों का अभिवादन किया और नदी की सफाई में शीघ्र समुचित कार्रवाई का भरोसा दिया।
इक्कीसो महादेव में जलाभिषेक करने के बाद महाआरती और भोग का वितरण किया गया। उक्त यात्रा में शशिभूषण भगत, डॉ. सुमन दुबे, गीता ओझा, मदन सिंह, स्वामी देवेन्द्र प्रकाश, कैलाश केसरी एवं अन्य सेवा समितियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस यात्रा में गौतम देब, सुधीर शर्मा, रामचंद्र महतो, विकास जयसवाल, मनोज महतो, अजित साहू, राजदीप महतो, नंदकिशोर साहू, शैलेन्द्र कुमार, रतन केसरी, गणेश श्यामल, विनीत कुमार, नीतू कुमारी, शीला देवी, निशा मिश्र समेत सैंकड़ों कांवरिये शामिल हुए।