हेमन्त सरकार के हर अच्छे कामों को रोकने के लिए अपने स्लीपर सेल से PIL करानेवाले भाजपा नेता, ओडिशा में सैन्य अधिकारी की बेटी के साथ हुए दुराचार पर क्यों नहीं मुंह खोल रहेः सुप्रियो
झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय महासचिव व प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने आज संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के स्लीपर सेल में काम कर रहे लोग राज्य सरकार के निर्णयों व कार्यों से इतने परेशान है कि अब ये जनहित याचिका दायर करने पर उतर आये हैं। इनके नेता भाजपा शासित राज्य ओडिशा जहां देश का गर्व भारतीय सेना के एक सैन्य अधिकारी की बेटी के साथ थाने में दुराचार होता है, उस पर मुंह नहीं खोलते। लेकिन यहां आकर झामुमो और हेमन्त सोरेन की सरकार को घेरने का प्रयास करते हैं।
झामुमो नेता सुप्रियो ने कहा कि ओडिशा में गत 15 तारीख को जो घटना घटी। वो हर किसी को शर्मसार करनेवाला है। वहां एक ब्रिगेडियर की बेटी तथा मेजर की धर्मपत्नी के साथ थाने में दुराचार हुआ और उसके पूर्व रास्ते में भाजपा के गुंडों द्वारा उसके साथ गलत किया गया। उधर बिहार के नवादा में भाजपा-जदयू शासित राज्य में करीब 80 दलितों के घर जला दिये गये। अयोध्या में एक सफाईकर्मी के साथ दुराचार हुआ। लेकिन भाजपा नेताओं को ये सब दिखाई नहीं दे रहा।
सुप्रियो ने कहा कि कल तक हिन्दुत्व की बात करनेवाले आज जातीयता की बात करने लगे। कहने लगे कि केन्द्र में कुर्मी जाति से एक को मंत्री बनायेंगे। तो भाई एक घुसपैठिया विद्युत वरण महतो तो पहले से ही आपके पास मौजूद था। उसे क्यों नहीं मंत्री बनाया। आपका ही एक सहयोगी दल का चंद्रप्रकाश चौधरी था, उसे मंत्री क्यों नहीं बनाया। मतलब अब जाति प्रलोभन का काम भी शुरु। आज कुर्मी की बात कर रहे हैं। कल यादव, परसो राजपूत, फिर बनिया, लाला और क्या-क्या नहीं कहेंगे।
सुप्रियो ने कहा कि ये डिवीजन की पॉलिटिक्स हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। कल चुनाव आयोग आ रहा है। हम ये मुद्दा उठायेंगे। उन्होंने कहा कि कल देश के रक्षा मंत्री झारखण्ड में थे। लेकिन ओडिशा पर कुछ नहीं बोले। आखिर क्या छवि पेश कर रहे हैं ऐसे लोग। आते हैं, चुनावी सभा को संबोधित करने और उनका तेल समाप्त हो जाता है। ये लोग आये हैं झामुमो से मुकाबला करने यानी चांद को टार्च से देखने का प्रयास कर रहे हैं।
सुप्रियो ने कहा कि जब सरकार ने कदाचार रोकने का काम किया तो ये सरकार के विरुद्ध पीआइएल लेकर चले गये। जब महिला को सशक्त करने का काम किया तब पीआइएल लेकर चले गये। जब रोजगार देने का काम किया तब पीआइएल लेकर चले गये। मतलब जो भी अच्छा काम करो, इनका स्लीपर सेल सक्रिय हो जाता है। चलो एक तरह से अच्छा है कि झारखण्ड उच्च न्यायालय का स्टाम्प ड्यूटी की खुब कमाई हो रही है।
सुप्रियो ने कहा कि भाजपा के लोग आजकल राजनीतिक नौटंकी पर उतर आये हैं। कभी पीएम मोदी नौसेना तो कभी वायुसेना तो कभी सेना की वर्दी पहनकर चले आते हैं। कभी शिकारी बन जाते हैं और सेना की वर्दी को कलंकित भी करते हैं। ये राजनीतिक नौटंकी बंद होनी चाहिए। अब तो पुनरीक्षित मतदाता सूची भी आ गई। कहां गये घुसपैठिये। पीएम होकर ये बांगलादेशी व रोहिंग्या की बात करते हैं। भ्रष्टाचार की बात करनेवाले मधुकोड़ा के साथ राजनीतिक कार्यक्रमों में भाग लेते हैं। पीएम मोदी खुद जमशेदपुर में मधु कोड़ा के साथ दिखे और इधर हिमंता भ्रष्टाचारी हरिनारायण के घर पहुंच जाते हैं। कमाल है कि इनके द्वारा जारी विज्ञापन में महान भ्रष्टाचारी मधुकोड़ा का फोटो भी नहीं रहता, जबकि वे मुख्यमंत्री तक रह चुके हैं।