राजनीति

EC के BJP प्रेम को देख सुप्रियो ने कहा, कि हे राजीव जी कल की वोटिंग रुकवा, सभी 43 सीटों के जीत का सर्टिफेकेट ऐसे ही BJP को थमा दें, पर जान लें कि बर्दाश्त की भी एक सीमा है, हमें सड़क पर उतरने को मजबूर न करें

भारत निर्वाचन आयोग को बार-बार सूचना देने के बाद भी जिस प्रकार भारत सरकार की संस्थाएं, हमारे प्रचार कार्य को प्रभावित कर रही है। हमारे नेता हेमन्त सोरेन और कल्पना सोरेन को चुनाव प्रचार करने से रोका जा रहा है और जिस प्रकार से चुनाव आयोग इन सारी बातों को अनदेखा कर रहा हैं। वो बर्दाश्त से बाहर है। ये कहना है झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय महासचिव व प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य का, जिन्होंने ये बाते आज प्रेस कांफ्रेस में कही।

सुप्रियो ने कहा कि कभी हमारे नेता और राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को उग्रवाद प्रभावित इलाके में डेढ़ घंटे तक रोका जाता है तो कभी हमारी नेत्री कल्पना सोरेन को एक घंटे के लिए रोक दिया जाता हैं और आज तो हद हो गई। नियत समय पर जब हमारे नेता अपने-अपने चौपड़ के पास पहुंचे, तो वहां की स्थित देख हतप्रभ रह गये। हमारे दोनों चौपड़ों के बीच एयरफोर्स के चौपड़ को लैंड करा दिया गया था। बार-बार जब हमलोगों ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के डायरेक्टर को कहा कि हमलोगों को उड़ना हैं, ये आपलोग कर क्या रहे हैं?

मेरा प्राइम टाइम एलॉटेड है। मेरा जो पार्किंग वे है, वो रिजर्व है। उसके लिए हम पे करते हैं। तब भी वो हटा नहीं। एक घंटे तक सीएम हेमन्त सोरेन चिल्लाते रहे, कल्पना सोरेन चिल्लाती रही। लेकिन किसी ने नहीं सुनी और एक घंटे के बाद इन दोनों को उड़ान भरने की अनुमति मिली। एक तरफ भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार शेरो-शायरी करते हैं। कहते हैं कि कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना, छोड़ों बेकार की बातों को …

सुप्रियो ने कहा कि राजीव कुमार ने कहा था कि लेवल प्लेइंग ग्राउंड देंगे, जरा राजीव कुमार बताये कि क्या यही लेवल प्लेइंग ग्राउंड है? अरे ठीक हैं, वे लोग जहर उगल रहे हैं, समाज को तोड़ रहे हैं, आप उन्हें मत बोलिये। लेकिन कम से कम हमें तो बोलने का मौका दीजिये, या फिर कैद कर लीजिये, हेमंत सोरेन व कल्पना सोरेन को गिरफ्तार कर लीजिये, कि आपको प्रचार नहीं करना है, कभी एटीसी क्लीयरेंस, तो कभी नो फ्लाइंग जोन, तो कभी सिक्यूरिटी रिजन के नाम पर हमें रोका जा रहा है। कल कल्पना सोरेन जगन्नाथपुर डेढ़ घंटे के बाद पहुंची और लातेहार की जनता को उन्होंने मोबाइल से ही संबोधित किया।

सुप्रियो ने चुनाव आयोग को सलाह दी कि वो दो में से एक काम कर लें, कल का वोटिंग भी रुकवा दे और सभी 43 सीटों के जीत का सर्टिफिकेट भाजपा को थमा दें। बर्दाश्त की भी एक सीमा होती है। चुनाव आयोग को कह देता हूं कि हमें सड़क पर उतरने को मजबूर मत कीजिये, आप संवैधानिक संस्था हैं, आप अपनी गरिमा बनाकर रखिये। यदि हमलोग सड़क पर उतर गये तो उसका अंजाम क्या होगा? आप छावनी बना रहे हैं, बनाइये। लेकिन हमें प्रचार का मौका तो दीजिये। आप परसेप्शन बना रहे हैं।

सुप्रियो ने कहा कि आज फिर बांगलादेशी घुसपैठ के नाम पर ईडी का पूरे राज्य में छापा चल रहा हैं ताकि कल के अखबारों में इसकी सुर्खियां बने। आप हेडलाइन बनाने के लिए चुनाव करवा रहे हैं। केन्द्रीय एजेंसियों का उपयोग कर रहे हैं। मत भूलिये कि ये चुनाव निर्णायक है। लोगों ने मन बना लिया है। मैं कल भी कहा था और आज भी कह रहा हूं कि कल के प्रथम चरण के चुनाव में हम 43 में से 38 सीटें जीतेंगे। पूरा कोल्हान भाजपा के लिए शून्य में परिवर्तित हो जायेगा। पलामू शून्य हो जायेगा और इसके बाद भी उड़ान में बाधा आई तो फिर हम रुकेंगे नहीं। हमें संघर्ष करना आता हैं। हम संघर्ष किये हुए लोग हैं। आज भी संघर्ष कर रहे हैं। कल भी करेंगे। इस बात का ध्यान चुनाव आयोग को जरुर होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *