ECI नई परिभाषा गढ़ रहा, वो कह रहा कि भाजपा की बुराई न सुनो, न देखो, न करो, इसके बावजूद भाजपा के लोग संथाल परगना और कोयलांचल में घुमते रह जायेंगे, लेकिन इन्हें दिया जलानेवाला कोई नहीं मिलेगाः सुप्रियो
झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय महासचिव व प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने आज संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा के लोग संथाल परगना व कोयलाचंल में बाती लेकर घुमते रहे जायेंगे, लेकिन इन्हें दिया जलानेवाला कोई नहीं मिलेगा। हम दो-तिहाई बहुमत के साथ इस बार सरकार बनाने जा रहे हैं। प्रथम चरण में तो हम 43 में से 38 सीटें जीत चुके हैं और बची 38 सीटों में पुनः 35 सीटें हम जीतने जा रहे हैं।
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग अपनी हरकतों से एक नई परिभाषा गढ़ने जा रहा हैं। वो परिभाषा है। भाजपा का बुराई मत देखो, भाजपा का बुराई मत सुनो और भाजपा का बुराई मत करो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का विमान भी कहीं खराब हो सकता है। दरअसल ये जानबूझकर ऐसा किया जा रहा है। ताकि हमारे नेताओं को हवाई कैद किया जा सकें। पहले तो हमारे नेता हेमन्त सोरेन को उग्रवाद प्रभावित इलाके में डेढ़ घंटे रोका, फिर कल्पना सोरेन के विमान को रोका और अब राहुल गांधी के विमान को घंटों रोक लिया गया।
सुप्रियो ने कहा कि इस पूरे प्रकरण की जांच होनी चाहिए। क्या एक प्रधानमंत्री के विमान खराब हो जाने पर दूसरे अन्य नेताओं के विमानों को रोक दिया जायेगा। क्या हमारे नेता हेलीकॉप्टर से बम लेकर चल रहे हैं कि प्रधानमंत्री जहां-जहां जा रहे हैं, वहां वे बम गिरा देंगे। ऐसा बचकाना बात चुनाव आयोग कैसे देखता है? खूलेआम आचार संहिता और भाषण देने का जो गाइडलाइन हैं, उसकी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और चुनाव आयोग चुप है।
सुप्रियो ने कहा कि भाजपा के लोग समाज को बांटने का काम कर रहे हैं। धर्म को धर्म से बांटने का काम कर रहे हैं। प्रथम चरण में जो 43 सीटों पर चुनाव हुए हैं। उस चुनाव से भाजपा के लोगों को पता चल चुका है कि जनता ने उन्हें नकार दिया है। इसलिए वे अब संथाल परगना और कोयलांचल को प्रदूषित करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग झारखण्ड के स्टेटस को ही चेंज कर देने की कोशिश में लगे हैं।
हाल ही में भाजपा के एक सांसद ने लोकसभा में कहा था कि झारखण्ड, बंगाल और बिहार के कुछ हिस्सों को मिलाकर एक केन्द्र शासित प्रदेश बना दिया जाये। याद करिये ये भाजपा के लोग 2010 से लेकर 2014 तक कभी भी घुसपैठ शब्द का इस्तेमाल नहीं किया। लेकिन अब घुसपैठ का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रदेश में इनके शासनकाल में आदिवासियों पर अत्याचार हुए और ये आदिवासियों की अस्मिता पर बातें करते हैं।
सुप्रियो ने कहा कि जब हेमन्त सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम किया। मंईयां सम्मान योजना लागू किया तो वे इसे रुकवाने के लिए हाई कोर्ट तक चले गये। लेकिन हाई कोर्ट ने कल इनके साजिश का भंडाफोड़ करते हुए कह दिया कि ये सरकार द्वारा किया गया ईमानदार प्रयास है। महिलाओं को 12 नवम्बर को ही जब उनके खाते में पैसे आ गये तो इनको पेट में दर्द हो रहा हैं और अब 12 दिसम्बर को 2500 रुपये आयेगा। उसे कोई रोक भी नहीं सकता। लेकिन ये क्या कर रहे हैं, ये 2500 की जगह 2100 रुपये देने की बात कर रहे हैं, जबकि हमारी सरकार ने इसे कैबिनेट से पहले ही पास करा दिया है कि राज्य की महिलाओं को 2500 रुपये दिया जायेगा।