तीन चोरी के स्कूटी व दो मोटरसाइकिलों के साथ तीन अपराधियों को जमशेदपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
जमशेदपुर पुलिस ने बाटा चौक, जुगसलाई के पास से बिना नंबर प्लेट के एक स्कूटी पर सवार तीन लड़कों को संदिग्ध अवस्था में घुमते हुए जैसे ही पकड़ा, उन्हें महत्वपूर्ण सफलता हाथ लग गई। बताया जाता है कि इन तीनों लड़कों को पूछताछ हेतु जुगसलाई थाना लाया गया। पूछताछ के क्रम में इन तीनों ने स्वीकार किया कि जिस स्कूटी पर वे तीनों सवारी कर रहे हैं। वो स्कूटी चोरी की है। साथ ही इन्होंने अन्य दो स्कूटी और दो मोटर साइकिल की चोरी की बात भी स्वीकारी।
गिरफ्तार इन तीनों अपराधियों को जेल भेजने की तैयारी चल रही है। जबकि चोरी के तीन स्कूटी और दो मोटर साइकिलों को बरामद कर लिया गया है। जिनकी अपराधियों की गिरफ्तारी हुई हैं। उनके नाम व पता इस प्रकार है- 1. गौरव कुमार साहू, उम्र 3 वर्ष, पिता – राजू कुमार साहू, एमई स्कूल रोड, नियर विंध्यवासिनी मंदिर, अगरबत्ती फैक्ट्री, थाना – जुगसलाई, जिला – पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर। 2. हरिकांत साहू नागू गोरा विल्ला, उम्र 19 वर्ष, पिता हेमलाल साहू, एमई स्कूल रोड, नियर विंध्यवासिनी मंदिर, अगरबत्ती फैक्ट्री, थाना- जुगसलाई, जिला- पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर। 3. मोहित लाल, उम्र- 18 वर्ष, पिता- वीरू लाल, ग्राम- बाबा कुटी, सनी होटल के पास, थाना- बागबेड़ा, जिला- पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर।
अपराधियों को पकड़ने में जुगसलाई थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर नित्यानन्द प्रसाद, सब-इंस्पेक्टर राजेश बिहा, सब इंस्पेक्टर कुमार सुमित यादव, सब इंस्पेक्टर तपेश्वर बैठा, हवलदार ताला सोरेन और आरक्षी बिरसई उरांव की प्रमुख भूमिका रही। जब्त वाहनों की विवरणी इस प्रकार है – 1. काले रंग का होंडा एक्टिवा स्कूटी इंजन नं० – JF50E71294451 एवं चेचिस नं०-ME4JF502ME7294431 (बिना नंबर प्लेट का)। 2. नीले रंग का होंडा एक्टिवा 3G स्कूटी रजि० सं०- JH05BP6344, इंजन नं०- JF50E83246062 एवं चेचिस नं०- ME4J F505JG8248055। 3. नीले रंग का होंडा डियो स्कूटी इंजन नं०- JF39E0080919 एवं चेचिस नं०- अस्पष्ट (बिना नंबर प्लेट का)। 4. काले रंग का हीरो होंडा मोटरसाइकिल रजि० सं०- JH05BC2307, इंजन नं०- HA10EAAHEC2268 एवं चेचिस नं० -MBLHA10EJAHE6789। 5. काले रंग का हीरो होंडा मोटरसाइकिल रजि० सं०- JH05D9148, इंजन नं०-03821M02767 एवं चेचिस नं०- अस्पष्ट।