अपराध

नये अपराधिक कानून में प्रावधानित अपराध दृश्यों, घटनास्थल, तलाशी, जब्ती, तथा वादी-साक्षियों के बयान आदि को रिकार्ड किये जाने एवं ई-साक्ष्य ऐप पर अपलोड करने को लेकर एडीजी सुमन गुप्ता ने की समीक्षा बैठक

आज सुमन गुप्ता, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण एवं आधुनिकीकरण, झारखण्ड की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय सभागार से सभी जिलों के वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक (रेल जमशेदपुर एवं रेल धनबाद सहित) के साथ विडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से नये अपराधिक कानून में प्रावधानित अपराध दृश्य, घटनास्थल, तलाशी एवं जब्ती प्रक्रिया तथा वादी एवं साक्षियों के बयान आदि को इलेक्ट्रानिक माध्यम से रिकार्ड किये जाने एवं ई-साक्ष्य ऐप पर अपलोड करने के संबंध में व्यापक रूप से समीक्षा की गई।

समीक्षा के क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक सुमन गुप्ता ने अनुसंधान के मद्देनजर सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक को इस तथ्य से अवगत कराया  कि जिस काण्ड में सात साल से अधिक का सजा का प्रावधान है। उस काण्ड का विशेष रूप से विडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी के लिए शत प्रतिशत अनुसंधानकर्ताओं को ई-साक्ष्य ऐप का उपयोग अनिवार्य रुप से करायी जाए।

एडीजी सुमन गुप्ता द्वारा निर्देश एवं हिदायत दिया गया कि अनुसंधान में वांछित विडियोग्राफी या फोटोग्राफी नहीं होने के कारण, यदि भविष्य में न्यायालय द्वारा कोई प्रतिकूल टिप्पणी किया जाता है या अनुसंधान को खारिज किया जाता है या झूठा होने का निर्णय दिया जाता है, तो इसकी पूर्ण जिम्मेदारी कांड के अनुसंधानकर्ता पर होगी। समीक्षा बैठक में पुलिस मुख्यालय की टीम द्वारा तैयार प्रजेंटेशन के माध्यम से ई-साक्ष्य  ऐप का उपयोग की विधि की जानकारी जिलों के सभी वरीय पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षक के साथ साझा किया गया।

इस समीक्षा बैठक में पुलिस मुख्यालय सभागार में सुमन गुप्ता, अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण एवं आधुनिकीकरण झारखण्ड के साथ कार्तिक एस०, सी०सी०टी० एन०एस० के राज्य नोड्ल पदाधिकारी-सह-पुलिस उप-महानिरीक्षक झा०स०पु० रांची, राजीव कुमार सिन्हा के वरीय निदेशक आई०टी० एन०आई०सी० रांची, अनुप रंजन उपनिदेशक आई०टी० एन०आई०सी० रांची, आई०सी० जे०एस० के स्टेट को-आर्डिनेटर, चितरंजन मिश्रा पुलिस निरीक्षक सह एस०पी०एम०यू० के प्रभारी, संदीप कौशिक सी०सी०टी०एन०एस० के डाटाबेस एडमिन एवं एस०पी०एम०यू० के अन्य सदस्य भौतिक रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *