रांची के बहूबाजार के समीप बननेवाली कनेक्टिंग फ्लाईओवर ब्रिज का स्थानीय दुकानदार संघ के साथ स्थानीय निवासियों ने भी किया विरोध, आज बैठक कर सरकार की नीतियों का किया विरोध करने का ऐलान
रांची के बहू बाजार के समीप आज 09 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे बहू बाजार दुकानदार समिति संघ, सरना समिति एवं जमीन रैयतों की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई। जिसमें राज्य सरकार द्वारा फिर से हो रही सड़क चौड़ी करण का सभी ने जमकर विरोध किया। बैठक में शामिल लोगों का कहना था कि वे यहां हो रहे कनेक्टिंग फ्लाई ओवर ब्रिज का जमकर विरोध करेंगे।
सभी ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि आगामी 11 जनवरी को ग्राम सभा की बैठक बुलाई जायेगी, जिसमें कनेक्टिंग फ्लाईओवर ब्रिज के निर्माण का भरपूर विरोध व असहमति जताई जायेगी। आज की बैठक में शामिल सभी लोगों का कहना था कि कनेक्टिंग फ्लाईओवर का निर्माण जनविरोधी नीति है एवं सरकारी धन का दुरुपयोग भी है। इसके निर्माण हो जाने के बावजूद भी इसका कोई फायदा आम जनता को नहीं मिलनेवाला। इसलिए सभी इसका मिलकर विरोध करेंगे।
आज की बैठक में बहूबाजार दुकानदार संघ के अध्यक्ष राजू महतो के साथ-साथ सुशीला कच्छप, प्रदीप तिर्की, सन्नी हेमरम, प्रकाश हंस, सुनील टोप्पो, समीर हांसदा, अनिल किस्पोट्टा, जयदीप सिंह, सुबोध कुमार, निरंजन महतो, राजेश कुमार, अमित किस्पोट्टा, नर्मदेश्वर प्रसाद, अरुण कुमार, नवनीत सिंह, अतुल गेरा, आसिफ एकबाल, राजन तिर्की, संजय कुमार मिनोचा, संजय कुमार आदि ने भाग लिया।