अपराध

जमशेदपुर के सोनारी थाना के पुलिस पदाधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप, बी ब्लॉक निवासी रूपा देवी ने एसएसपी को लिखा पत्र तथा उसकी प्रति पुलिस महानिदेशक को भी भेजी

जमशेदपुर के सोनारी थाना के दो पुलिस पदाधिकारी अमित चौधरी एवं जयंती तिर्की पर बी ब्लॉक निवासी रूपा देवी ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। रूपा देवी ने एसएसपी को लिखित रूप से बताया है कि उसके बेटे नारायण प्रसाद साहू का विवाह गाढ़ाबासा की पूजा कुमारी के साथ जनवरी 2023 में हुआ। जिससे एक बेटा मितांश साहू हुआ।

बहु पूजा कुमारी, सोनारी ससुराल में पूरे परिवार को गाली गलौज मारपीट करती है और घर से बाहर रहती है। नौकरी करने के बहाने गाढ़ाबासा निवासी अमन कुमार साहू से मोबाइल पर बात करती रहती है। बेटे नारायण साहू द्वारा विरोध करने पर मुकदमे में फंसा देने की धमकी देती है। 8 नवंबर 2024 को बिना जानकारी दिए गहना, कपड़ा लेकर मायके चली गई।

12 जनवरी को थाना प्रभारी के द्वारा पुत्र नारायण साहू को बुलवाया गया। रूपा साहू बेटे के साथ वहां गई तो वहां पुलिस पदाधिकारी अमित चौधरी और जयंत तिर्की ने अभद्र व्यवहार और गाली गलौज किया, कहा कि थाना प्रभारी से सीधा संपर्क करते हो, हमको बाईपास करके और फिर बेटे से जबरन कागजात पर लिखवाया कि पत्नी को ले जाएगा।

इतना ही नहीं यह भी बोला जो हम पूछेंगे उसमें हां बोलना और फिर वीडियो बनाया। पुलिस पदाधिकारी अमित चौधरी एक सप्ताह से बराबर फोन कर धमकाता रहता है। फिर मेरे पति हेम प्रसाद साहू, बेटी दामाद को थाना में जाकर प्रताड़ित किया और दबाव दिया कि रूपा देवी और नारायण प्रसाद साहू थाना में हाजिर हो जाएं अन्यथा हेम प्रसाद साहू को जेल भेज देंगे।

इस घटना के पूर्व पूजा कुमारी के द्वारा महिला साकची थाना में लिखित शिकायत करने पर वहां के पुलिस पदाधिकारी जांच में पूजा कुमारी को ही दोषी पाए, इस बात को छुपाते हुए पूजा कुमारी द्वारा अमित चौधरी के साथ मिलकर साजिश कर पुलिस पदाधिकारी द्वारा किसी प्रकार का नोटिस दिए बगैर थाना में बुलाकर प्रताड़ित करना एवं जबरन वीडियो बनाना सुप्रीम कोर्ट के निर्देश और नए कानून का सरासर उल्लंघन करने वाले दोनों पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए रूपा देवी ने इसकी प्रति पुलिस महानिदेशक, पुलिस उपमहानिरीक्षक, मानव अधिकार आयोग के साथ-साथ, साहू समाज के अध्यक्ष कृष्णा साहू तथा सोनारी थाना प्रभारी को भेजी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *