अपराध

गढ़वा DC ने अनियमितता के तीन अलग-अलग मामलों में मझिआँव के रामपुर पैक्स एवं खरौंधी प्रखण्ड में अबुआ आवास तथा मंईयां सम्मान योजना में गड़बड़ी को लेकर की कार्रवाई, अध्यक्ष रवीन्द्र सिंह के खिलाफ FIR दर्ज

मझिआँव प्रखण्ड अंतर्गत रामपुर पैक्स में धान क्रय के दौरान कालाबाजारी संबंधी भारी अनियमितता की शिकायत प्राप्त हुई। प्राप्त शिकायत के आलोक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी, गढ़वा के द्वारा संयुक्त रूप से जाँच करायी गई। जाँच प्रतिवेदन में पाया गया कि धान अधिप्राप्ति विपणण मौसम 2024-25 अंतर्गत उपार्जन पोर्टल में प्रदर्शित 5375 क्विंटल के विरूद्ध उनके गोदाम में मात्र 2693 क्विंटल धान पाया गया।

निरीक्षण के समय लगभग 2300 क्विंटल धान गोदाम में नहीं पाया गया। भारी अनियमितता के लिए रामपुर पैक्स के अध्यक्ष रवीन्द्र सिंह से स्पष्टीकरण पृच्छा की गई, अध्यक्ष द्वारा प्राप्त स्पष्टीकरण स्वीकार्य योग्य नहीं था जिसे अस्वीकृत कर दिया गया। जबकि अनियमितता के लिए जिला सहकारिता पदाधिकारी, गढ़वा के माध्यम से रवीन्द्र सिंह, अध्यक्ष, रामपुर पैक्स, प्रखण्ड-मझिआँव, जिला-गढ़वा के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत् मझिआँव थाना में प्राथमिकी दर्ज कर दिया गया है।

उपायुक्त शेखर जमुआर ने कहा कि सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में सरकार द्वारा जारी निर्देश का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। सरकारी योजनाओं में किसी भी स्तर पर अनियमितता प्रकाश में आने पर जिला प्रशासन द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी।

अबुआ आवास में गड़बड़ी करने वाले कर्मियों पर कार्रवाई, मुखिया एवं पंचायत सेवक निलंबित

खरौंधी प्रखण्ड के ग्राम पंचायत, खरौंधी में अयोग्य लाभुकों को अबुआ आवास का लाभ दिए जाने संबंधी प्राप्त शिकायत की जांच में पाया गया है कि खरौंधी पंचायत में कुल 09 अयोग्य लाभुकों को आवास की स्वीकृति कराया गया है, जिसमें 07 लाभुकों के खातें में प्रथम किस्त की राशि भी विमुक्त किया गया है। जाँच का पता चलने के बाद शेष 02 लाभुकों के खाता में राशि अंतरित नहीं की गई है। निदेश देने के बाद सभी 07 लाभुकों से खाता में राशि वापस लिया गया है। जाँचोपरांत यह स्पष्ट हो रहा है कि लाभुकों का ग्राम सभा से चयन, निबंधन एवं जियोटैग में लापरवाही एवं अनियमितता बरती गई है।

उपायुक्त शेखर जमुआर द्वारा इस मामले में सभी संबंधित पर कड़ी कार्रवाई की गई है, जसमें (1) शशि कुमार, पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत खरौंधी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। (2) खरौंधी पंचायत की मुखिया मंजु देवी को निलंबित करने की अनुशंसा राज्य निर्वाचन आयोग को कर दिया गया जबकि (3) रविरंजन प्रखण्ड समन्वयक एवं रवीन्द्र कुमार प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, खरौन्धी द्वारा पर्यवेक्षण में लापरवाही बरतने के आरोप में कारण पृच्छा किया गया है, साथ ही चेतावनी दिया गया कि यदि अगली बार लापरवाही परिलक्षित होती है तो आपलोग की जबाबदेही तय करते हुए विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

उपायुक्त ने बताया कि आवास विहीन लोगों को अबुआ आवास योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाना है। आवास का लाभ योग्य लाभुकों को ही दिया जाए, किसी भी परिस्थिति में अयोग्य लाभुकों को योजना का लाभ लिए जाने का मामला संज्ञान में आएगा तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मंईयां सम्मान योजना में जालसाजी करने वाले पर हुई कठोर कार्रवाई

खरौंधी प्रखण्ड के कुपा पंचायत के CSC संचालक नवनीत कुमार पटेल, सत्यनारयण गुप्ता एवं अजित प्रजापति द्वारा गलत मंशा से जान बुझकर मइंयां सम्मान योजना के कुछ लाभुकों के खाता संख्या एवं IFSC CODE के स्थान पर अपने सगे संबंधी/रिश्तेदार का संख्या एवं IFSC CODE पोर्टल पर प्रविष्टि करने का मामला प्रकाश में आया था। मामला संज्ञान में आने के बाद अंचल अधिकारी, खरौंधी से जाँच करायी गयी।

जाँच के क्रम में शिकायत सही पाया गया, प्रतिवेदित किया गया है कि CSC संचालकों द्वारा इन्ट्री के समय लाभुक के खाता के स्थान पर अपना या अपने सगे संबंधी का खाता डाल दिया गया है जिससे राशि लाभुक के खाता में नहीं जाकर इनके या इनके सगे लोगों के खाता में जा रहा था। जाँच में स्पष्ट हुआ कि ग्राम कूपा के 07 लाभुकों का राशि CSC संचालक नवनीत पटेल के पत्नी रेशमी देवी के खाता में अंतरित हुआ है। 05 लाभुको का पैसा CSC संचालक सत्यनारायण गुप्ता के अपने खाता में तथा 09 लाभुकों का राशि CSC संचालक अजीत प्रजापति की माता लालती देवी के खाता में गया है।

इस संबंध में सर्वप्रथम तीनो CSC ऑपरेटर द्वारा योग्य लाभुकों के खाते में बैंक के माध्यम से झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि हस्तांतरित कराया गया तथा अनियमितता बरते जाने के लिए तीनों CSC संचालक (1) नवनीत कुमार पटेल (2) सत्यनारायण गुप्ता एवं (3) अजित प्रजापति का ID तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *