अपनी बात

धनबाद में कोयला तस्करों ने एक यू-ट्यूबर की दिन-दहाड़े अपहरण करने की कोशिश की, उसके चारपहिये वाहन तोड़े, अखबारों में इसकी जिक्र तक नहीं, कतरास थाने में मामला दर्ज, उधर पूरे मामले को दबाने का प्रयास जारी

धनबाद में कल एक बहुत ही बड़ी शर्मनाक घटना घटी है। ये घटना रात के अंधेरे में नहीं, बल्कि दिन-दहाड़े घटी है। जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा हैं। लेकिन इस वीडियो को देख न तो स्थानीय पुलिस प्रशासन को शर्म आ रही हैं, न पत्रकारों को शर्म आ रही हैं और न ही यू-ट्यूबरों को शर्म आ रही हैं। हालांकि इस घटना से जो समाज के संभ्रांत लोग हैं, उन्होंने आवाज जरुर उठाई और इसे समाज के लिए खतरनाक बताया।

बताया जा रहा है 49 वर्षीय निकेश पांडेय, जो झगराही, बरोरा, जिला – धनबाद का निवासी है। वो स्टार सिटी 24 नाम से एक यू-ट्यूब चैनल चलाता है। उसने कतरास थाने को लिखित सूचना दी है कि 22 जनवरी को संध्या 4 बजे, उसके मोबाइल पर, दूसरे मोबाइल से कॉल आया और उसे राहुल चौक पर बुलाया गया। जब निकेश अपने चारपहिये वाहन से वहां पहुंचा तो उसने पाया कि वहां पहले से ही एक सफेद रंग का चार पहिया वाहन लगा है।

जिसमें से उज्जवल कुमार दे, अपने तीन साथियों के साथ निकलकर उसके पास पहुंचा और पिस्टल सटा दिया और उसे धमकी देने लगा तथा उसका अपहरण करने की कोशिश की, जब वह यानी निकेश खुद को बचाने के लिए बचाओ-बचाओ चिल्लाया तो लोग उसे बचाने के लिए दौड़े। इस दौरान इन सभी ने लाठी डंडे से उसके चारपहिये वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया तथा उसके पर्स भी लेकर चलते बने, जिसमें करीब पांच हजार रुपये भी था।

निकेश का कहना है कि वो कुछ दिन पहले उज्जवल दे के खिलाफ कोयला चोरी की खबर चलाई थी, जिसके कारण उनलोगों ने इस घटना को अंजाम दे दिया। निकेश का कहना है कि इन सभी ने भागते-भागते यह भी कहा कि अब उसकी खैर नहीं, कोई बचा नहीं पायेगा। इस दौरान उसका राजगंज संवाददाता विश्वजीत कुमार राजगड़िया को भी उपयुक्त लोगों ने धमकी दिया, जिसकी रिकार्डिंग भी उसके पास मौजूद है।

अब आश्चर्य यह भी है कि इतनी बड़ी घटना धनबाद में घट गई और इसकी कोई खबर किसी भी अखबार में नहीं छपी हैं। जब विद्रोही24 ने इस संबंध में स्थानीय लोगों से बातचीत की तो उनका भी कहना है कि इस संबंध में कोई भी खबर कहीं नहीं छपी है। स्थानीय लोगों को कहना है कि धनबाद तो कोयला तस्करों, पुलिसकर्मियों और स्थानीय तथाकथित पत्रकारों के लिए कमाई का सबसे बड़ा अड्डा है।

झारखण्ड में ज्यादातर भ्रष्ट पुलिसकर्मियों/भ्रष्ट पत्रकारों की अंतिम इच्छा होती हैं कि उसका एक न एक बार धनबाद में पोस्टिंग जरुर हो, ताकि वो भ्रष्टाचार की इस गंगोत्री में नहाकर, धन्य हो जाये। उसी प्रकार कोयला तस्करों से मिलकर राजनीति करनेवाले राजनेताओं की तो यह पुण्यभूमि है और इसी चक्कर में सेतुबंध का काम तथाकथित पत्रकार करते हैं।

जिनकी भूमिका भ्रष्टाचार को कम करने का काम कम, लेकिन इसी के द्वारा उनकी भी दुकान चलती रहे, उनका भी दुनिया का सारा शौक पूरा होता रहे, ये काम करते रहते हैं। जिनके कारण ये कभी-कभी कोयला तस्करों और इसमें राजनीति करनेवाले नेताओं का ये कोपभाजन भी बन जाते हैं। इसलिए इस प्रकार की घटना को आम जनता हल्के रूप में लेती है।

लोग बता रहे हैं कि इतनी बड़ी घटना घट गई। लेकिन किसी अखबार में इसका समाचार नहीं छपना, ये बताने के लिए काफी है कि इस धंधे में लिप्त टॉप के पत्रकारों का समूह, जो पत्रकारों की राजनीति भी करते हैं, वे सक्रिय हो उठे हैं और मामले को दबाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। हो सकता है कि ये मामला दब जाये और पुलिस इस पर कुछ करने से बचे, क्योंकि मामला हाई-फाई कोई बनाना नहीं चाहेगा, न पुलिस, न तथाकथित पत्रकार और न ही जिसके उपर ये हमला हुआ है। सभी के मूल में क्या हैं? ये धनबाद की जनता अच्छी तरह जानती है।

इधर इन सबसे अलग जो धनबाद के संभ्रांत नागरिक हैं। उन्होंने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। वियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार झा और सामाजिक कार्यकर्ता गौतम मंडल ने कतरास में हुए यू-ट्यूबर पर हमले की निन्दा की है। इन दोनों समाज के प्रबुद्ध नेताओं ने इस घटना की निन्दा करते हुए कहा कि अवैध कोयले की कारोबारी द्वारा पहले पुलिस पर पत्थरबाजी और अब यू-ट्यूबर का अपहरण करने की कोशिश धनबाद पुलिस के लिए शर्मसार करने की घटना है। ऐसे लोगों पर लगाम लगाने की कोशिश स्थानीय पुलिस को करनी चाहिए, ताकि समाज में भयमुक्त होकर लोग जीवन-निर्वहण कर सकें।

One thought on “धनबाद में कोयला तस्करों ने एक यू-ट्यूबर की दिन-दहाड़े अपहरण करने की कोशिश की, उसके चारपहिये वाहन तोड़े, अखबारों में इसकी जिक्र तक नहीं, कतरास थाने में मामला दर्ज, उधर पूरे मामले को दबाने का प्रयास जारी

  • शालीन

    Paisa lekar news chhapoge to yahi hoga

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *