खूंटी में हिन्दू बहुल गांव बड़ा बारु में आदिवासियों ने सरस्वती पूजा मनाने से लोगों को रोका, बवाल काटे, हाथा-पाई व मारपीट की, इधर भारी विरोध के बावजूद पुलिस की देखरेख में लोगों ने भय के माहौल में आज सरस्वती पूजा संपन्न की
खूंटी में एक बहुत ही शर्मनाक घटना घटी है। जिस पर जितनी जल्दी काबू पा लिया जाय। उतना ही अच्छा है। अब तक तो यही देखा गया था कि आदिवासी सर्वधर्म समभाव में विश्वास रखते हैं। लेकिन खूंटी थाना अंतर्गत मुढ़ी पंचायत के बड़ा बारु गांव में कल जिस प्रकार से आदिवासियों ने हिन्दूओं को सरस्वती पूजा करने से रोकने की कोशिश की। बवाल काटा। उन्हें मारा-पीटा। ये बता रहा है कि खूंटी की तस्वीर अब वो नहीं, जैसा कि लोग समझ रहे हैं। यहां के आदिवासियों के मन में कुछ लोग हैं, जो जहर बो चुके हैं और वो जहर अब धीरे-धीरे पूरे आदिवासी समाज को अब निगलने को तैयार है।
झारखण्ड के सभी इलाकों में सर्व धर्म समभाव का स्वभाव रहा है। लेकिन इन दिनों आदिवासियों के मन में हिन्दूओं के खिलाफ विषवमन करने का कुछ लोगों ने ठेका ले लिया हैं और वे इतने सक्रिय हैं कि वे अब इसमें खुद को कामयाब होता दिख रहे हैं। कल जिस प्रकार से खूंटी के बड़ा बारु हिन्दू बहुल गांव में आदिवासी समुदाय के कुछ दबंगों ने सरस्वती पूजा की तैयारी कर रहे हिन्दू समुदाय के लोगों को पुलिस के सामने ही पंडाल बनाने से रोकने की कोशिश की। उनके साथ हाथापाई की। मार-पीट की। वो दृश्य देखकर हिन्दू समुदाय के लोग दुखी हो गये।
कई हिन्दूओं ने बताया कि वे लोग पिछले कई वर्षों से सरस्वती पूजा मनाते रहे हैं। केवल दो वर्ष इसलिए नहीं मना सकें, क्योकि कुछ न कुछ अपने यहां घटनाएं घट जाती थी। लेकिन इस बार आदिवासियों ने जिस प्रकार से उनके सरस्वती पूजा मनाने में खलल डाली। वो देख सभी भयभीत है। क्या करें, हम आदिवासियों के भय से घर छोड़कर चले जाये। ऐसा तो नहीं हो सकता न।
हालांकि कल इन आदिवासियों ने जमकर बवाल काटा था। लेकिन इस बवाल काटने के बाद वहां की पुलिस सक्रिय हुई। जिसके कारण आज सरस्वती पूजा धूमधाम से वहां मनाई जा रही है। साथ में, वहां पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भी तैनात कर दी गई है कि किसी को सरस्वती पूजा मनाने में दिक्कत न हो। बुद्धिजीवियों का कहना है कि आज तो पुलिस के साये में सरस्वती पूजा मन गया।
लेकिन जिस प्रकार से आदिवासियों ने उनके साथ इस प्रकार की घटना की शुरुआत की है। उससे समाज में जो भय व्याप्त हुआ है। उसे कोई दूर कर पायेगा। इधर देखा जा रहा है कि वैसे लोग जो आदिवासियों का हिन्दू के खिलाफ ब्रेन वॉश करते हैं। इन दिनों खूंटी इलाके में खुब सक्रिय है। जरुरत हैं, ऐसे लोगों पर लगाम कसने की। नहीं तो, यह ऐसी आग हैं कि जब इसकी लपटें बढ़ेंगी, तो वे भी जलेंगे, जो इस प्रकार की हरकतें कर रहे हैं। सरकार को चाहिए कि ऐसे लोगों की धड़पकड़ करें और जेल की सलाखों में डालें।