अपराध

महागामा के रंजीत की हत्या उसकी पत्नी द्रौपदी ने अपने प्रेमी दिनेश यादव के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से कराई थी, हत्या में शामिल द्रौपदी, दिनेश समेत मुख्य अपराधी इफ्तेखार, मकसूद व मो. मुन्ना भी गिरफ्तार

दिनांक 12 जनवरी को महागामा थाना को सूचना मिली कि केंचुआ चौक से ललमटिया जाने वाली रास्ते में रोड के किनारे पुलिया के नीचे एक व्यक्ति का शव और उसका मोटरसाईकिल गिरा हुआ है। उक्त सूचना के सत्यापन में महागामा थाना के पदाधिकारी पहुंचे। मृत व्यक्ति की पहचान रंजीत कुमार पंडित, उम्र करीब 30 वर्ष पिता- मोहित पंडित, सा०- सिद्धू कान्हू चौक के रूप में हुई, जिनके परिजनों द्वारा उसी दिन सुबह गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना में दी गई थी।

घटनास्थल के निरीक्षण से प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा था कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा रंजीत कुमार पंडित की हत्या कर इसे वाहन दुर्घटना दिखाने का प्रयास किया गया है। मृतक के परिजन के द्वारा समर्पित आवेदन पर हत्या एवं अन्य सुसंगत धाराओ के अन्तर्गत कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। बेहतर एवं तीव्र अनुसंधान हेतु पुलिस अधीक्षक गोड्‌डा द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महागामा के नेतृत्व में एक एस.आई.टी. का गठन किया गया था। अनुसंधान के क्रम में सूचना प्राप्त हुआ कि मृतक की पत्नी का दिनेश यादव नामक व्यक्ति से अवैध संबंध है।

जिसको लेकर पूर्व में मृतक और दिनेश के बीच नोक-झोक हुआ था। इस बिन्दू पर जांच हेतु एस.आई.टी. द्वारा तकनीकी साक्ष्य एकत्रित करते हुए। दिनेश यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। पूछ ताछ के क्रम में दिनेश यादव ने मृतक रंजीत कुमार पंडित की पत्नी से प्रेम संबंध में मृतक की पत्नी के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से हत्या कराने की बात स्वीकार की तथा इस षड्यंत्र में शामिल अन्य अपराधियों का नाम बताया।

दिनेश यादव के अपराध स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर इस कांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न टीमों द्वारा छापामारी किया गया। इस कांड मे शामिल मुख्य अपराधी इफ्तेखार अंसारी की गिरफ्तारी एवं तलाशी के क्रम में उसके घर से हत्या में शामिल होने संबंधी साक्ष्य के अलावा एक छः चक्र का लोडेड रिवाल्वर बरामद हुआ। जिसके संबंध में महागामा थाना में अलग से आयुद्ध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। इस कांड में शामिल मृतक की पत्नी के अलावा अन्य चार लोगों की गिरफ्तारी की गई है। अपराधियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा एवं अन्य संबंधित वस्तुए बरामद की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *