डोमचांच के कोसाहना जंगल में स्थित झोपड़ीनुमा घर से कोडरमा पुलिस ने चोरी के 23 मोटरसाइकिल किये बरामद, इस धंधे में लिप्त तीन अपराधी भी हुए गिरफ्तार
प्रेस कांफ्रेस कर कोडरमा पुलिस ने संवाददाताओं को आज बताया कि पुलिस अधीक्षक, कोडरमा को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुछ वाहन चोरों का समूह कोडरमा जिला में भ्रमणशील है। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक, कोडरमा के निर्देशानुसार कोडरमा जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान लगाया गया। इसी क्रम में दो बाइक सवार व्यक्ति मरकच्चो थाना क्षेत्र से पार हो रहा था।
पुलिस चेकिंग को देखकर वे लोग यू-टर्न लेकर भागने का प्रयास किये, जिससे पुलिस को संदेह हुआ एवं पुलिस उक्त बाइक सवार व्यक्तियों को पीछाकर पकड़ा। पकड़ाये व्यक्तियों से बाइक से संबंधित कागजात मांग करने पर उनके द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। तत्पश्चात् दोनों व्यक्तियों को थाना लागा गया एवं पुछताछ किया गया। पुछताछ के क्रम में दोनों ने स्वीकार किया कि उनके पास जो मोटरसाइकिल हैं, वो चोरी का है एवं वे दोनों मोटरसाइकिल चोरी का काम करते हैं।
मोटरसाइकिल चोरी के नियत से रेकी करने ये दोनों मरकच्चो थाना क्षेत्र आये थे। ये चोरी किये गये मोटरसाइकिलों को डोमचांच थानान्तर्गत कोसाहना गांव के जंगल में झोपड़ीनुमा घर में इकट्ठा करके रखते हैं। जैसे-जैसे ग्राहक मिलता है बाइक को बेच देते है। इनके साथ एक और साथी है जिसका नाम प्रकाश मेहता, उम्र लगभग 36 वर्ष, पिता-छोटु मेहता, ग्राम-नावाडीह, थाना-डोमचांच है, जो बाइक का देखरेख करने का काम करता है। उक्त स्थल पर छापामारी हेतु पुलिस अधीक्षक, कोडरमा द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया था।
गठित टीम द्वारा डोमचांच थानान्तर्गत कोसाहना गांव के जंगल में छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में उक्त स्थल से 22 मोटरसाइकिल बरामद किया गया एवं इस घटना में शामिल अन्य अपराधी प्रकाश मेहता, उम्र लगभग 36 वर्ष, पिता-छोटु मेहता, ग्राम-नावाडीह, थाना-डोमचांच को भी गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में मरकच्चो थाना काण्ड संख्या-12/2025 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अपराधियों का नाम एवं उन सब की जन्मकुंडली इस प्रकार है। 1. रोहित कुमार स्वर्णकार, उम्र 30 वर्ष, पिता स्व० बोद्धराम स्वर्णकार, साकिन-बेहराडीह, थाना-डोमचांच, जिला-कोडरमा। 2. मौला अंसारी, उम्र 45 वर्ष, पिता-स्व० मोईउद्दीन अंसारी, साकिन बगरीडीह, थाना-डोमचांच, जिला-कोडरमा। 3.प्रकाश मेहता, उम्र-लगभग 36 वर्ष, पिता-छोटू मेहता, ग्राम-नावाडीह, थाना-डोमचांच, जिला-कोडरमा।
इनसे बरामद हुए बाइकों में 20 हीरो स्पेलण्डर, एक हीरो ग्लैमर, एक हीरो सुपर स्पैण्डर, एक होंडा साइन समेत 23 मोटरसाइकिल शामिल है। पकड़े गये अपराधियों का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है और विभिन्न धाराओं में इनके खिलाफ कई थानों में प्राथमिकी भी दर्ज है। छापेमारी दल में मरकच्चो थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सौरभ शर्मा, जयनगर थाना प्रभारी सब इस्पेक्टर बब्लू कुमार, डोमचांच थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश कुमार, एसओजी प्रभारी सब इंस्पेक्टर अभिमन्यु पड़िहारी शामिल थे।