ड्राइवर की सुझबूझ से धनबाद के पास तूफान एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन होने से बची
ड्राइवर विद्युत मंडल सह चालक अंकित कुमार की सुझबूझ के कारण धनबाद रेल मंडल में एक बहुत बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गई। दरअसल हावड़ा-श्रीगंगानगर उद्यानआभा तूफान एक्सप्रेस की एसएलआर बॉगी में आग लग गई, जब वह थापरनगर केबिन से आगे की ओर निकली, चालक को जैसे ही आग लगने की सूचना मिली। उसने शीघ्रता से ट्रेन को रोककर, एसएलआर बॉगी को अलग किया और इस प्रकार तूफान एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन होने से बच गई और एक बहुत बड़ा हादसा होते-होते टल गया, किसी को कोई क्षति नही पहुंची।
आम तौर पर यह ट्रेन आसनसोल से झाझा पटना होते हुए मुगलसराय की ओर निकलती हैं, पर मोकामा में चल रहे इंटरलॉकिंग के चलते इसका मार्ग बदल दिया गया और यह आसनसोल से धनबाद की ओर निकली। तभी थापरनगर के पास चलती ट्रेन में एसएलआर बॉगी में आग लगती दिखी। जिसे ड्राइवर ने अपनी सुझबूझ से इस समस्या का हल निकाल लिया। तूफान एक्सप्रेस के गार्ड और ड्राइवर ने इसकी सूचना आसनसोल और धनबाद कंट्रोल रुम को दी। धनबाद से जल्द दमकल को घटनास्थल पर भेजा गया और एसएलआर में लगी आग पर काबू पाया गया। घटना आज सायं की है।