अपराध

मुख्यमंत्री रघुवर दास के इलाके से रिलायंस फ्रेश का मैनेजर लापता, कोई सुराग नहीं

पिछले दो दिनों से जमशेदपुर के रिलायंश फ्रेश रिटेल गोलमुरी ब्रांच के मैनेजर अमित कौशिक लापता हैं, उनके मित्र फिलहाल सोशल मीडिया में उसकी खोज के लिए विशेष अभियान चला रहे हैं, उनका पूरा परिवार अमित की खोज के लिए बेचैन हैं, पर अमित कहां है, किसी को पता नहीं। इधर इसकी जानकारी पुलिस को लिखित रुप में दे दी गई हैं, पर पुलिस इस मामले में पुरी तरह से सुस्त दीख रही है।

सूत्र बताते हैं कि अमित कौशिक के पिता विजय कुमार जमशेदपुर के गोलमुरी थाने में अपने बेटे के लापता होने की लिखित सूचना दे चुके हैं, इसके बावजूद पुलिस इस मामले पर चुप्पी साधी रही, पर सोशल साइट पर अमित कौशिक को लेकर चल रहे खोज अभियान तथा जमशेदपुर के कुछ निर्भिक पत्रकारों द्वारा लिये गये संज्ञान के बाद, वह हरकत में आयी।

पिता विजय कुमार ने, कंपनी के एरिया मैनेजर डी सान्याल, कंपनी के विजिलेंस आफिसर जे आलम और अन्य लोगों पर ऑडिट के दौरान उनके बेटे को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पिता किसी अनहोनी की आशंका से ज्यादा आशंकित है। इधर पुलिस इस मामले पर अभी भी प्राथमिकी दर्ज नहीं की है, जबकि इसकी लिखित सूचना पुलिस को दे दी गई है, आखिर दो दिनों से लापता होने की सूचना मिलने के बाद भी प्राथमिकी का दर्ज न होना, पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न लगा रहा है।

इधर सूत्र बता रहे हैं कि 15 मार्च को दिन में अमित ने रिलायंस फ्रेश में काम किया था, दूसरे दिन यानी 16 मार्च को उनसे काम पर न आने की बात की थी, लेकिन इसी दिन जब कंपनी के कुछ लोगों ने अमित से फोन पर बात करनी चाही तो उससे संपर्क नहीं हो सका, संपर्क नहीं होने पर जब कंपनी में कार्यरत कर्मचारी उसके घर पहुंचे तो घर पर ताला लगा था, अमित के पिता का कहना है कि उनके बेटे की लापता होने की सूचना 16 मार्च को दी गई। जिसके बाद वे जमशेदपुर आये। अमित कौशिक का पूरा परिवार बिहार के पटना जिले के शेरपुर, मनेर का रहनेवाला है।