राजनीति

घरेलू बिजली की दर में 98% की बढ़ोत्तरी कर सीएम रघुवर ने जनता पर बरपाया कहर

सबका साथ, सबका विकास का नारा देनेवाली भाजपा सरकार ने राज्य की सामान्य जनता की नींद उड़ा दी हैं। घरेलू बिजली की दर में 98% की बढ़ोत्तरी कर दी हैं। अब राज्य के विद्युत उपभोक्ताओं को दो सौ यूनिट तक बिजली की दर पांच रुपये पचास पैसे प्रति यूनिट की दर से भुगतान करने होंगे। व्यापारियों के हितों पर ज्यादा ध्यान देनेवाली इस सरकार ने कामर्शियल बिजली की दर में मात्र सात प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है। आज इस बात की घोषणा झारखण्ड विद्युत नियामक आयोग ने कर दी।

राज्य में घरेलू बिजली की दर में भारी बढ़ोत्तरी पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ट्वीट कर कहा है कि बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने के क्रम में नया टैरिफ लागू किया जा रहा है। हमारे गरीब मजदूर किसान भाइयों और लघु व्यापारियों को सरकार सब्सिडी देगी। बहुत जल्द सब्सिडी की घोषणा कर दी जायेगी।

उर्जा नियामक आयोग के अध्यक्ष डा. अरविन्द प्रसाद ने पूर्व में कहा था कि चूंकि रिसोर्स गैप के रुप में पहले सरकार पैसे देती थी, इसलिए बिजली की दर यहां सस्ती थी, अब चूकि राज्य सरकार रिसोर्स गैप की राशि नहीं देगी, इसलिए बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी की गई। बिजली का यह बढ़ा दर एक मई से पूरे राज्य में लागू हो जायेगा। इधर राज्य सरकार द्वारा 1 मई से बढ़ाई गई घरेलू बिजली की दर की कई राजनीतिक दलों ने कड़ी आलोचना की है, और इस बढ़ोत्तरी को जनहित में वापस लेने की मांग की है।