राजनीति

रिम्स में हुई मौत से प्रभावित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए उत्तम यादव दो दिवसीय उपवास पर

रिम्स में जूनियर डाक्टरों और नर्सों की हड़ताल से मात्र दो दिनों में 25 से भी अधिक लोगो की जानें चली गई, इसके लिए जो दोषी है, उन पर कानूनी कार्रवाई हो, व्यवस्था में सुधार हो, गरीबों-लाचारों पर कम से कम रिम्स जैसी अस्पतालों में अत्याचार न हो, रांची में पेयजल व विद्युत संकट दूर हो, इन सारी विषयों को लेकर झारखण्ड विकास युवा मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष उत्तम यादव आज से राजभवन के समक्ष दो दिवसीय उपवास पर बैठ गये।

उनका यह भी कहना था कि रांची में बिजली और पानी का अभुतपूर्व संकट है, इस संकट से जिन्हें मुक्ति दिलाना है, वे इस ओर ध्यान ही नहीं दे रहे, बल्कि अपनी-अपनी मस्ती में डूबे है। कमाल है एक ओर सरकार स्मार्ट सिटी बनाने की बात कर रही है और दुसरी ओर रांची में आधी से अधिक आबादी पानी और बिजली के लिए तरस रही है। जल संकट तो इतना गहरा है कि लोगों को स्नान व अन्य कार्यों के लिए, यहां तक की पीने के लिए पानी नसीब नहीं है।

उत्तम यादव ने यह भी कहा कि फिलहाल रिम्स में प्रभावित मरीजों को न्याय दिलाने, रांचीवासियों को पेयजल संकट से मुक्ति दिलाने तथा अबाधित विद्युत आपूर्ति जारी रखने की मांग को लेकर वे दो दिवसीय उपवास पर बैठे है, अगर सरकार ने उनकी इन जायज मांगों पर शीघ्र ध्यान नहीं दिया तो वे चरणबद्ध उग्र आंदोलन करने को तैयार है।