अपराध

कॉलेज गर्ल के साथ आपत्तिजनक अवस्था में 80 साल के वृद्ध को पुलिस ने धर दबोचा

चक्रधरपुर पुलिस ने कल अहले सुबह 80 वर्षीय बिल्टू साव को आपत्तिजनक अवस्था में कॉलेज गर्ल के साथ गुरुद्वारा के बगल में स्थित बिहार लॉज से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय पुलिस, लॉज मालिक को भी गिरफ्तार कर चुकी है। बिल्टू साव गुदड़ी बाजार का चावल व्यवसायी है, जो शांति समिति का सदस्य एवं गुदड़ी बाजार दुर्गा पूजा समिति का अध्यक्ष भी रह चुका है।

बताया जाता है कि चक्रधरपुर थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी को सूचना मिली थी कि बिहार लॉज में एक वृद्ध व्यक्ति, कॉलेज गर्ल के साथ रंगरेलिया मना रहा है, जिस सूचना के आधार पर पुलिस ने उक्त लॉज पर छापा मारा और लॉज के एक कमरे से कॉलेज गर्ल और बिल्टू साव को आपत्तिजनक अवस्था में देख, गिरफ्तार कर लिया, साथ ही लॉज मालिक सौरभ जायसवाल को भी हिरासत में ले लिया।

बताया जाता है कि राजनीतिक रसूख रखनेवाला बिल्टू साव इसके पूर्व भी कई बार छेड़खानी और रंगरेलिया मनाते पकड़ा गया है, पर ऊंची पहुंच होने के कारण बचता रहा। कल भी उसे बचाने के लिए चक्रधरपुर के नामी-गिरामी लोग थाने पहुंचे, पर वरीय पुलिस अधिकारियों के बाहर रहने के कारण बात नहीं बन सकी। बिल्टू साव के साथ पकड़ी गई 21 वर्षीय कॉलेज गर्ल, स्थानीय कॉलेज की छात्रा है। 80 वर्षीय वृद्ध एवं राजनीतिक रसूख रखनेवाला शख्स बिल्टू साव के पकड़े जाने के बाद पूरे चक्रधरपुर में तरह-तरह की चर्चा है।

चक्रधरपुर पुलिस ने जांच में पाया कि बिल्टू साव 6 जुलाई को प्रातः साढ़े 9 बजे बिहार लॉज में कमरा बुकिंग के दौरान पत्नी के रुप में सुनीता साह का नाम दर्ज कराया, साथ ही राउरकेला से चक्रधरपुर आने का जिक्र किया, बुकिंग 6 जुलाई की सुबह से शाम पांच बजे तक की थी, जबकि 80 वर्षीय बिल्टू साव के पत्नी के निधन हुए वर्षो बीत गये। लोग बताते है कि इसकी पत्नी का निधन 2009 में ही हो गया था।