BJP MLA ढुल्लू की रंगदारी से त्रस्त ओरिएंटल कंपनी PMO को दरवाजा खटखटाएगा
एक ओर राज्य सरकार मोमेंटम झारखण्ड की बात करती हैं, वहीं झारखण्ड में पहले से जो कंपनियां काम कर रही हैं, उन पर राज्य सरकार का कोई ध्यान ही नहीं हैं, गुंडागर्दी की वजह से यहां काम करना मुश्किल हो गया है – ये कहना है ओरिएंटल कंपनी के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट एस. एस. शेट्टी का। एस. एस शेट्टी यहीं नहीं रुके, उन्होने साफ कहा कि सहयोग को बाघमारा का भाजपा विधायक ढुल्लू महतो ने अधिकार समझ लिया, गुंडई के कारण 10 दिनों में उनकी कंपनी को पचास लाख का नुकसान हो गया, अब यहां काम करना मुश्किल है, क्योंकि जबरन कंपनी की गाड़ियों को ले जाना, कंपनी के डीजल को अपने निजी काम मे इस्तेमाल करना, भाजपा विधायक ढुल्लू महतो की आदत सी बन गई है।
असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट एस. एस शेट्टी की बात करें तो उन्होंने इस बात की शिकायत राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास तक पहुंचा दी, पर अफसोस की इसका कोई फर्क नहीं पड़ा, अब एक ही रास्ता बचा है, वह हैं प्रधानमंत्री कार्यालय का। वे जल्द पीएमओ को पत्र लिखेंगे और इसके बाद भी हालत नहीं सुधरा तो वे यहां से सारे काम प्रोजेक्टों को बंद करने पर विचार करेंगे, प्रोजेक्ट बंद होने की सारी जवाबदेही विधायक ढुल्लू महतो की होगी।
इसी बीच ओरिएंटल कंपनी ने कल पत्रकारों को एक ऑडियो जारी किया है, जिसमें विधायक ढुल्लू महतो कंपनी के लोगों को भद्दी-भद्दी गालियां और धमकी देते हुए सुनाई दे रहे हैं, दरअसल विधायक ढुल्लू महतो की दादागिरी-रंगदारी से केवल ये आउटसोर्सिंग में लगी कंपनियां ही त्रस्त नहीं हैं, बल्कि वे सारे लोग त्रस्त हैं, जो ईमानदारी से दो जून की रोटी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। ढुल्लू महतो ने पूरे बाघमारा में राज्य सरकार के समानान्तर सरकार चला रखी है, जिसका प्रभाव साफ दिखता है, कि वहां का उपायुक्त हो, अनुमंडलाधिकारी हो, या पुलिस अधीक्षक किसी की नहीं चलती, चूंकि ढुल्लू महतो की सीएम रघुवर दास से बहुत ही मधुर संबंध है, साथ ही सीएम रघुवर दास का उसे वरदहस्त प्राप्त है, जिसका वह लाभ जमकर उठा रहा हैं, यहीं कारण है कि ढुल्लू महतो की शिकायत अगर सीएमओ तक भी पहुंचती है, तो सीएमओ उस पर ध्यान नहीं देता।
ज्ञातव्य है कि छोटे-छोटे मुकदमों में झामुमो विधायकों की विधायकी चली जा रही हैं, पर बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो के उपर लगे गंभीर केसों को उठाने के लिए सीएम रघुवर दास सक्रिय हो जाते है, और उसे बचाने के लिए एड़ी-चोटी एक कर देते हैं, यहीं नहीं वे दिल्ली जाकर तेली समाज की बैठक में ढुल्लू महतो के साथ बैठकर, मंच भी साझा करते हैं, तथा उसे हरसंभव मदद करने की बात करते हैं।
ओरिएंटल कंपनी के अधिकारियों द्वारा संवाददाता सम्मेलन कर ढुल्लू महतो पर लगाया गया गंभीर आरोप कोई नया नहीं है, ऐसे आरोप कई बार ढुल्लू महतो पर लगे, और ऐसे भी ढुल्लू महतो को कुछ होनेवाला नहीं है, क्योंकि जिसका मुख्यमंत्री ही परम मित्र हो, और हर अच्छे-बुरे कामों में साथ देता हो, तो ऐसे लोगों का मनोबल क्यों नहीं बढ़ेगा? झाविमो से विधायक बनने के बाद भाजपा का दामन पकड़कर राजनीति कर रहा, इस शख्स की महत्वाकांक्षा बहुत बड़ी हैं, वह सांसद बनने की भी सोच रहा है, भाजपा से लोकसभा का टिकट प्राप्त करने के लिए अभी से ही यह दांव-पेंच शुरु कर रहा हैं।
हो सकता है कि मुख्यमंत्री का अधिक कृपापात्र होने के कारण उसका यह भी महत्वाकांक्षी योजना पूरी हो जाये, पर आनेवाले समय में भाजपा ये न भूले कि एक इतिहास भी साथ-साथ बन रहा है कि जिस धनबाद में शांति, ईमानदारी, चरित्र की मिसाल वरिष्ठ वामपंथी नेता ए के राय दे रहे हैं, उसी धनबाद में भाजपा एक ऐसे व्यक्ति को आगे बढाने का काम कर रहा हैं, जो समाज के लिए कितना हितकर हैं, वह तो ओरिएंटल कंपनी द्वारा जारी की गई वह ऑडियो ही बता दे रहा है कि उसके इरादे कितने नेक हैं, हालांकि इस ऑडियो पर भी ढुल्लू महतो ने राजनीतिक बयान दे ही दिया कि इस ऑडियो की जांच होनी चाहिए, मतलब सबसे ज्यादा कोई अक्लमंद हैं तो सिर्फ और सिर्फ सीएम रघुवर दास के खासमखास बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो।
ऐसे हम आपको बता दें कि इस विधायक के बारे में धनबाद के सारे अखबार प्रतिदिन चरित्र-चित्रण कर रहे हैं, पर रांची के अखबारों में इसकी धूम दिखाई नहीं देती, क्योंकि आजकल अखबार भी जिलों के हो गये है, इसलिए इसकी हरकत अन्य जिलों तक नहीं पहुंचती और न ही राजधानी रांची के लोग भी जान पाते हैं कि बाघमारा का यह भाजपा विधायक ढुल्लू महतो कैसा विधायक है? कुछ चैनल हैं, वे भी इसे नहीं दिखाते, क्यों नहीं दिखाते, समझने की कोशिश करिये, क्योंकि अब तो हर पत्रकार को ये मंत्र याद हो गया है, वो मंत्र हैं – धनलोभं शरणं गच्छामि। मतलब समझ गये न।