वैंकेसी निकलवाने के लिए माइनिंग छात्रों का धनबाद के डीजीएमएस के समक्ष प्रदर्शन
धनबाद के खान सुरक्षा महानिदेशालय के समक्ष आज सैकड़ों की संख्या में बेरोजगार माइनिंग छात्रों ने कोल इंडिया एवं उसकी आनुषांगिक संगठनों में वैधानिक पदों पर ओवरमैन तथा माइनिंग सरदारों के पदों के लिए वैंकेसी निकलवाने के लिए प्रदर्शन किया।
इन छात्रों का कहना था कि उन्होंने माइनिंग की डिग्री तो ले ली, पर पिछले कई सालों से ओवरमैन तथा माइनिंग सरदारों के पदों के लिए वैंकेसी ही निकलना बंद हैं, ऐसे में उनके इस डिग्री का क्या मतलब? केन्द्र सरकार व कोयला मंत्रालय को चाहिए कि वह इस ओर ध्यान दें, पर सच्चाई यह है कि कोई इस ओर ध्यान ही नहीं दे रहा।
कई वर्षों से बहाली नहीं होने के कारण, युवाओं का भविष्य अधर में हैं, यानी डिग्री लेने में परेशानी, और डिग्री लेने के बाद बेरोजगारी से मुक्ति पाने के लिए वैंकेसी निकलवाने के लिए आंदोलन, इससे बड़ी शर्म की बात और क्या हो सकती हैं, हमारे देश के नेता वायदे तो बहुत बड़ी-बड़ी कर देते हैं, पर बेरोजगारी से जूझ रहे युवाओं के उपर उनका कोई ध्यान ही नहीं रहता।
माइनिंग छात्रों का कहना था कि सरकार एक महीने के अंदर वैधानिक पदों के ओवरमैन तथा माइनिंग सरदारों की वैंकेसी शीघ्र जारी करें तथा छः महीने के अंदर इनकी ज्वानिंग की प्रक्रिया पूरी करें, नहीं तो माइनिंग छात्र उग्र आंदोलन के लिए उतारु हो जायेंगे।