राजनीति

मोदी सरकार के काम-काज से खफा पुरी के शंकराचार्य ने गोमो में कहा सत्ता परिवर्तन समय की मांग

सिकन्दराबाद बरौनी स्पेशल ट्रेन से गया जा रहे पुरी के शंकराचार्य जगदगुरु स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती ने आज गोमो में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि देश की जो स्थिति है, उसमें सत्ता परिवर्तन होना बहुत ही जरुरी है, क्योंकि वे देख रहे है कि सत्तालोलुपता से अब कोई राजनीतिक दल मुक्त नहीं रहा, चूंकि राजनेता ही शासन करते है, इसलिए देश का उत्कर्ष के नाम पर अपकर्ष हो रहा है। जगदगुरु स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती सिकन्दराबाद बरौनी स्पेशल ट्रेन में रायपुर से चढ़े थे और वे गया पिंडदान करने के लिए जा रहे थे।

स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती ने कहा कि फिलहाल आज के राजनीतिक दल को डंके की चोट पर चुनाव जीतने के अलावा, उनके पास कोई अभियान ही नहीं है, वर्तमान में जो देश की स्थिति है, उसमें बदलाव होना समय की मांग है, क्योंकि वर्तमान में राष्ट्रहित की कामना के नाम पर, फूट डालो और शासन करो की नीति यहां चल रही है।

शंकराचार्य ने वर्तमान राजनीति पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि सैद्धांतिक आधारशिला अब राजनीति में रही ही नहीं, राष्ट्रहित की भावना से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा, राष्ट्र को तोड़ने, खंडित करने, छल-बल कर शासन करने का फैशन राजनेताओं में आ गया है, जो देश का दुर्भाग्य है।