BJP नेता अनन्त प्रताप ने पद यात्रा के दौरान PM नरेन्द्र मोदी के लिए स्वर्गीय शब्द का किया प्रयोग
कभी जीवित अवस्था में पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम के चित्र पर माल्यार्पण कर देनेवाली भाजपा नेतृ एवं राज्य की मानव संसाधन मंत्री नीरा यादव के बाद, भाजपा के एक और नेता अनन्त प्रताप देव ने भी अब गजब ढा दिया है, पूर्व विधायक अनन्त प्रताप देव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए स्वर्गीय शब्द का आज प्रयोग कर दिया। यानी भाजपा के नेता कब किसको जीवित अवस्था में उनके चित्र पर माल्यार्पण और कब किसको स्वर्गीय शब्द से संबोधित कर देंगे, किसी को पता नहीं।
जनाब अनन्त प्रताप देव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उस वक्त स्वर्गीय बता दिया, जब वे गढ़वा के रमना में पदयात्रा कर रहे थे। हालांकि कई भाजपा नेता एवं उनके समर्थक बताते हैं कि अनन्त प्रताप देव ने जानबूझकर ऐसा नहीं किया, इसे स्लिप्स ऑफ टंग भी कह सकते हैं, क्योंकि कोई भाजपा नेता अपने वरिष्ठ नेताओं के प्रति अपमानजनक शब्दों का प्रयोग नहीं कर सकता।
इधर अनन्त प्रताप देव का सात सेंकेंड का यह विजूयल खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए स्वर्गीय शब्द का प्रयोग कर दिया है, दूसरी ओर उनके विरोधी इस मामले पर उनका मजाक उड़ाने से भी नहीं चूक रहे, विरोधियों का कहना है कि भाजपा नेताओं को लगता है कि मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मिली हार से वे नर्वस हो उठे हैं, जिनके कारण उनकी जूबान फिसलने लगी है, उन्हें इतना जल्दी नर्वस नहीं होना चाहिए, स्वयं एवं मन को काबू में रखकर कोई बयान देना चाहिए, नहीं तो वे मजाक बन जायेंगे और लोग उनके इस गड़बड़ियों का खूब अपने हित में इस्तेमाल करेंगे।