शहीद सीताराम उपाध्याय की पत्नी को नौकरी और जमीन जल्द उपलब्ध कराए सरकार
सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा की गिरिडीह इकाई ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर शहीद सीताराम उपाध्याय की पत्नी को नौकरी और जमीन जल्द उपलब्ध कराने की मांग की है। गिरिडीह के रामनाथ मिश्र और देवशंकर मिश्र ने मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कहा है कि शहीद सीताराम उपाध्याय का पूरा परिवार आर्थिक अभावों से गुजर रहा है।
जबकि सरकार ने सीताराम उपाध्याय के शहीद होने पर शहीद के परिवार के एक सरकारी नौकरी और जमीन उपलब्ध कराने की बात की थी, लेकिन आज तक न तो शहीद के परिवार को नौकरी मिली और न ही जमीन, जो खेद का विषय है। सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा ने इस संबंध में विभिन्न समाचार पत्रों में इस संबंध में छपे समाचारों की कतरनों को भी संलग्न किया है।
सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा के देवशंकर मिश्र एवं रामनाथ मिश्र ने विद्रोही24.कॉम को बताया कि इस संबंध में एक ज्ञापन भी गिरिडीह के उपायुक्त को सौंपा गया है, तथा उनसे अनुरोध किया गया कि वे जल्द इस पर ध्यान दें ताकि शहीद के परिवार को आर्थिक तंगी का शिकार न होना पड़ें, क्योंकि फिलहाल शहीद का पूरा परिवार विभिन्न प्रकार के आर्थिक संकटों से जूझ रहा है, जिसका समाधान सिर्फ उन संकल्पों को पूरा करने से हो जायेगा, जो संकल्प सरकार ने सीताराम उपाध्याय के शहीद होने पर की थी