अपराध

IPRD का अधिकारी कर रहा BJP का प्रचार, JMM ने की EC से शिकायत, अपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग

झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि झारखण्ड सरकार के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के निदेशक पद पर आसीन पदाधिकारी सौरभ के भारद्वाज भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में प्रचार अभियान संचालित कर रहा है, जिसे तत्काल बर्खास्त किया जाये और उस पर अपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाये।

उन्होंने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को इस बात पर ध्यान आकृष्ट कराया है कि झारखण्ड सरकार के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कार्यालय आदेश (का. आ. सं. -01/नि.को.-06/16-सू.ज.स. 10 दिनांक 1 मार्च 2019) से यह प्रमाणित हो जाता है कि सौरभ के भारद्वाज विगत 20.02.2019 से नियुक्त किये गये हैं, जिसकी एक छाया प्रति भी संलग्न कर भारत निर्वाचन आयोग को भेजी गई है।

झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य का कहना है कि सोशल मीडिया फेसबुक के एकाउंट सौरभ के भारद्वाज में भी दिनांक 20 फरवरी को अपराह्न 3.07 बजे नियुक्ति की पुष्टि की गई है। सोशल मीडिया के ही फेसबुक एकाउंट भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला के दिनांक 5 अप्रैल 2019 के पोस्ट राज मिश्रा, सूरज सिंह, चौकीदार अभिषेक राजराय, भाजयुमो धनबाद लोकसभा तथा कार्यक्रम स्थल की तस्वीर इस बात की पुष्टि करते है कि झारखण्ड सरकार का उक्त पदाधिकारी प्रत्यक्ष तौर पर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता के रुप में लोकसभा चुनाव 2019 में सक्रिय प्रचारक के रुप में कार्य कर रहा है।

सुप्रियो भट्टाचार्य का कहना है कि जब सरकार के पदाधिकारीगण यदि सत्तारुढ़ राजनैतिक दल भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में प्रचार-प्रसार करेंगे तो आदर्श आचार संहिता के उल्लेखित प्रावधानों की मर्यादा कहां तक रक्षित होगी। उन्होंने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से राज्य में निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त चुनाव संपन्न करवाने के लिए झारखण्ड राज्य सरकार के पदाधिकारी सौरभ के भारद्वाज को अविलम्ब कार्रवाई करते हुए बर्खास्तगी एवं उनके विरुद्ध अपराधिक षडयंत्र के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग भी की है। सुप्रियो भट्टाचार्य ने इसकी एक प्रतिलिपि राज्य मुख्य निर्वाची पदाधिकारी को भी भेजी है।