‘कबीर सिंह’ बनने में ज्यादा दिलचस्पी लेने लगे रांची के स्टूडेंट्स, काटा बवाल, स्थानीय लोगों ने संभाला मोर्चा
रांची ओवरव्रिज के पास स्थित हैं अनन्तपुर और निवारणपुर। जहां के लोग एक यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे कुछ स्टूडेंट से ज्यादा परेशान है, यहां के लोगों का कहना है कि जब से यहां एक यूनिवर्सिटी का मुख्यालय खुला है, तब से यहां की स्थिति नारकीय हो गई, यहां बाहर से आये छात्र-छात्राओं का समूह एवं पढ़ाई कर रहे कुछ स्टूडेंट्स ऐसी हरकतें कर रहे हैं, कि यहां रह रहे लोगों को कुछ ज्यादा ही परेशानी उठानी पड़ रही हैं।
रात के दस बजे लड़कियां हाफ पैंट पहनकर घूम रही है, सिगरेट और गांजा पीना तो सामान्य सी बात हो गई है, और आज तो किसी बात को लेकर दो गुट आपस में ही भिड़ गये, जिससे वहा बवाल हो गया, लोग बताते है कि अगर स्थिति नहीं संभलती तो कई की जानें चली जाती।
छात्रों के दो गुटों के भिड़ने पर वहां रह रहे लोगों ने मोर्चा संभाला, तथा देखते ही देखते वहां की दुकानों के शटर गिरने लगे, यहीं नहीं एमिटी यूनिवर्सिटी के मुख्य़ालय को भी बंद कराया गया, बाद में एक लड़की और दो लड़के वहीं किसी फ्लैट में चले गये, जब चुटिया पुलिस वहां पहुंची और फ्लैट में बंद इन लड़कों और लड़की को बाहर निकालने की कोशिश की, तब भी वे बाहर नहीं निकले, अंत में फ्लैट के दरवाजे को तोड़कर चुटिया पुलिस ने इन तीनों को हिरासत में ले लिया और इन्हें चुटिया थाने लाई।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि माता-पिता इन बच्चों को अपना पेट काटकर, महंगी शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए एड़ी चोटी कर रहे हैं और यहां उनके बच्चों की हरकते देखिये, पढ़ाई छोड़कर, ऐसी गंदी हरकतें कर रहे हैं, कि खुद का जीवन तो बर्बाद कर ही रहे हैं, यहां रह रहे लोगों का चैन भी छीन रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले निवारणपुर या अनन्तपुर की स्थिति ऐसी नहीं थी, पर अब तो हद हो गई और आज के बवाल ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिये, स्थानीय लोगों का कहना था कि वे एमिटी यूनिवर्सिटी के लोगों से भी इस संबंध में बात करेंगे तथा ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो, उसके लिए विशेष व्यवस्था करने को कहेंगे, ताकि यहां अमन-चैन बरकरार रहे।