अपनी बात

महामानव जेपी नड्डा का दर्शन कर अभिभूत हुए BJP कार्यकर्ता, दिखाई भक्ति, की पुष्पवृष्टि, लिया संकल्प करेंगे नड्डा के सपनों को साकार

कल भाजपाइयों, भाजपा समर्थित अखबारोंचैनलोंपोर्टलों के संवाददाताओं संपादकों, भाजपा समर्थक व्यापारियों ने रांची में इस प्रकार शमां बांधा, जैसे लगा कि कल रांची में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा नहीं, साक्षात् इस झारखण्ड की धरा को पवित्र करने के लिए महामानव का पदार्पण हुआ है, जमकर एयरपोर्ट पर ढोलताशे बजाये गये, नृत्य किये गये, भाजपा के झंडे लहराये गये, जे पी नड्डा की जयजय किये गये, पुष्पवृष्टि की गई, और जे पी नड्डा भी इस भव्य स्वागत से इतने अभिभूत हो गये, जैसे लगा कि उनका जीवन ही धन्यधन्य हो गया हो।

वे स्वयं के उपर पुष्पवृष्टि होते देख पुलकित हुए जा रहे थे, वे इतने आह्लादित थे कि अपने कार से तो कभी कार के बाहर से अपने हाथ हिलाहिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे, और भाजपा कार्यकर्ता उनके हाथ हिलाने के इस दृश्य को इस प्रकार अवलोकन कर रहे थे, जैसे लगता हो कि उन्हें महामानव का दिव्य आशीर्वाद प्राप्त हो रहा हो, वे इसे अद्भुत दृश्य मान रहे थे, वे इसे अपने मोबाइल में कैद कर रहे थे, पता नहीं फिर इस महामानव के दिव्य दर्शन होंगे अथवा नहीं।

इधर विभिन्न चैनलों के संवाददाता भी अधीर हो रहे थे, वे अपना बूम जेपी नड्डा के मुख तक लिये जा रहे थे, और बड़े ही भाव से प्रश्न कर रहे थे, ये सोचकर कि कहीं महामानव क्रोधित हो जाये और उनके मुख से आशीर्वाद रुपी बाइट से वंचित हो जाना पड़े, चारों ओर के दृश्यों को मनोरम बनाने के लिए भाजपाइयों ने अच्छी व्यवस्था की थी, बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ताओंपुरुष कार्यकर्ताओं को लगाया गया था, कई महिलाएं तो भाजपाई वस्त्र धारण कर एयरपोर्ट पर पहुंच गई थी, जिस वस्त्र में कमल ही कमल नजर रहे थे।

इधर महामानव जेपी नड्डा इस दृश्य को देखकर भावविभोर हो रहे थे, वे दोनों हाथों को जोड़कर आगे बढ़ रहे थे, और इधर पुष्पवृष्टि करनेवाले लोगों का दल महामानव पर पुष्प की वर्षा किये जा रहा था, कुछ चैनलों तो कल तो कुछ अखबारों ने आज के अखबारों में अपना अद्भुत प्रेम प्रकट किया, जो आज की अखबारों में साफ नजर रहा है। इधर सभी प्रसन्न है, पुलकित है, भावनाओं में बहे जा रहे  हैं, क्योंकि आज महामानव का दिन है, आज भाजपा का दिन है, झारखण्ड पवित्र हो रहा है, इसलिए सभी जयश्रीराम की जगह आज नड्डानड्डा भज रहे हैं।

कई भाजपा के कार्यकर्ता और नेता तो ऐसे दिखे जो महामानव जे पी नड्डा से इस प्रकार मिल रहे थे और उन्हें पुष्प इस प्रकार अर्पित कर रहे थे, जैसे लगा कि कोई भक्त मंदिर जाकर भगवान के श्रीचरणों में पुष्प अर्पित करता है कमाल था जिसे यह अवसर प्राप्त हुआ, वह इस प्रकार आह्लादित हुआ, जैसे लगा कि उसकी भक्ति स्वीकार कर ली गई हो, वह इस दृश्य को मोबाइल में कैद करता और फिर उसे फेसबुक पर पोस्ट कर कहता, देखो ये है जेपी नड्डा और हम हैं भाजपा के

इधर महामानव जेपी नड्डा ने भाजपा कोर कमेटी की बैठक ली है, उस बैठक में उन्होंने भाजपा का विशेष प्रमाण पत्र एक बार फिर राज्य के सीएम रघुवर दास को थमा दिया है, उन्होंने कहा है कि झारखण्ड सरकार अच्छा काम कर रही है, सचमुच अच्छा काम कर रही है, तभी तो आज के एक अखबार ने अपने प्रथम पृष्ठ पर विधि व्यवस्था की एक बड़ी खबर को छोटी खबर बनाकर पेश की है, ताकि महामानव नड्डा और उनके समर्थकों को उस अखबार की बात बुरी लगे, क्योंकि बात विज्ञापन ही नहीं, बल्कि बात तो भक्ति का भी है।

इधर महामानव जे पी नड्डा ने सभी से कहा है कि 65 प्लस सीटें लानी है, क्योंकि यहां विपक्ष मरा हुआ है, बस चारों ओर भाजपा ही भाजपा है, फसल काटनी है, इसलिए फायदा उठाएं, लीजिये उनका ये कहना और सभी प्रसन्न। हां में हां मिलाकर भाजपा को एक बार फिर झारखण्ड में नटवोल्ट से कसने की तैयारी में लग गये, चाहे वे एक दूसरे को फूंटी आंखों से भी देखना क्यों नहीं पसन्द करते हो, इधर एक भाजपा में ही मंत्री है सरयू राय, जो समयसमय पर सरकार पर नकेल कसते हैं, और एक भाजपा के महामानव जे पी नड्डा है, जो दूर बैठकर ही पता लगा लेते है कि यहां सब कुछ ठीक है, लोग भूख से नहीं मरते, यहां के मंत्री घूस नहीं लेते, यहां कोई घोटाला नहीं होता, यहां किसी लड़की के साथ दुष्कर्म नहीं होता और दुष्कर्मियों को बचाने के लिए यहां की पुलिस ले-दे वाली संस्कृति के अनुसार काम नहीं करती

महामानव जे पी नड्डा ने प्रबुद्ध जन सम्मेलन को भी संबोधित किया है, वे कहते है कि अब भारत के पीछे चल रही है दुनिया, हां भाई भारत के पीछे चल रही हैं तभी तो चीनी सैनिक कुछ दिन पहले भारत के पीछे चलने के लिए लद्दाख में छह किलोमीटर अंदर तक चले आये थे, तभी तो चीन संयुक्त राष्ट्र संघ में हमारी सारी हेकड़ी निकाल देता है, तभी तो चीन डोकलाम मुद्दे पर ऐसा घेरा कि हमारी सारी हवा निकल गई, डोकलाम की आज की सच्चाई कुछ और बयान कर रही हैं, तभी तोजहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है, का नारा देनेवाली भाजपा चीन द्वारा हड़पी गई जमीन को वापस लेने की बात भी नहीं करती, चीन के सामने मुंह सील लेती है, तभी तो चीन भारत के सारे उद्योगधंधों को चौपट कर, अपनी सैन्य शक्ति बढ़ा रहा है, और हम महामानवों के उपर पुष्पवृष्टि करने में ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं।