राजनीति

हेमन्त का बयान, एक-दो उपायुक्त को लटका दीजिये, भूख से मौत का सिलसिला ही बंद हो जायेगा

हेमन्त सोरेन ने कहा है कि भाजपा में जातीय संघर्ष जारी है, जितनी बात विद्वान मंत्री अखबारों में बोलते हैं, उतनी कैबिनेटऔर सदन में नहीं बोलते हैं। भाजपा ने पूरे राज्य को सत्ता में बने रहने के लिए जाति और धर्म में बांट दिया है। एक तरफ कंबल और हरमू नदी घोटाला के लिए मुख्यमंत्री एवं नगर विकास मंत्री दोनों ही दोषी ही है,तथा दूसरी तरफ भूख से मौत के लिए विद्वान मंत्री भी दोषी है, हेमन्त सोरेन का इशारा राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय की ओर था।

हेमन्त सोरेन ने कहा कि किसी ने सरकारी खजाना लूटा, तो किसी ने भूख से गरीबों की जान ली। भूख से मौत हत्या है और मंत्री से लेकर उपायुक्त तक पर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। एक दो उपायुक्त को लटका दीजिये तो निश्चित रुप से भूख से मौत बंद हो जायेगी। हमारी सरकार भूख से मौत की जिम्मेवारी तय करने के लिए कानून बनायेगी। भाजपा में जातीय संघर्ष जारी है। एक स्वजातीय भ्रष्ट मंत्री के बचाव में दूसरे भूख से मौत के लिए जिम्मेवार मंत्री उतर गये हैं।

नेता प्रतिपक्ष हेमन्त सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री के स्वजातीय सांसद, नगर विकास मंत्री को नगर को नरक बनाने के लिए जिम्मेवार बता रहे हैं। आनेवाले दिनों मे यह संघर्ष और गहरायेगा। भाजपा के अंदर भी लोग मानते है कि गरीबों की जमीन और अधिकार लूटनेवाली पार्टी भाजपा है, ये दलितों, आदिवासियों पर अत्याचार करनेवाली पार्टी है।