अपराध

धनबाद का दबंग, जिसके इशारे पर कुछ लोग झूठे मुकदमे कर, संभ्रांत लोगों की इज्जत उतारने में लग जाते हैं

सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय झा ने आज धनबाद के उपायुक्त को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने इस बात का जिक्र किया है कि धनबाद के बाघमारा क्षेत्रान्तर्गत किसी भी व्यक्ति द्वारा यदि यहां के खनिज संपदा की लूट, गुंडागर्दी, रंगदारी, दबंगों द्वारा की जानेवाली दबंगई का प्रतिरोध कोई भी राजनीतिक कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता या आरटीआई एक्टीविस्ट Whistle Blower की भूमिका में आता है, तो एक साजिश के तहत ऐसे व्यक्ति को दलित उत्पीड़न अधिनियम या यौन उत्पीड़न अधिनियम या अन्य किसी भी प्रकार से आरोपित करके उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया जाता है और इसके बाद अपना मुंह बंद करने की नसीहत दी जाती है।

विजय झा ने इससे संबंधित एक विस्तृत सूची भी धनबाद के उपायुक्त को सौंपी है, जिसमें अधिकांश ऐसे लोगों के नाम है, जो एकदो मुहल्ले के ही निवासी है, विजय झा ने उपायुक्त को कहा है कि वे इस रैकेट से मुक्ति दिलाने के लिए यथोचित कार्रवाई करें, ताकि संभ्रांत लोगों के चरित्र हनन का जो प्रयास जो हाल के वर्षों से प्रारंभ हुआ है, उस पर रोक लग सकें, साथ ही इन सारे लोगों की पृष्ठभूमि की जांच सीआइडी विभाग से करवाने की भी मांग की है, ताकि इन सभी फर्जी केसों का खुलासा हो सकें। जिन लोगों के नाम उक्त सूची में हैं, उनके नाम एवं विस्तृत विवरण इस प्रकार है

जोगता थाना कांड संख्या 126/13, शिकायत की तिथि 2.9.2013, शिकायतकर्तृ सुमित्रा देवी, वेस्ट मोदीडीह 2 नं. कोलियरी, क्वार्टर नं. 9, तेतुलमारी, अभियुक्त सोमनाथ चटर्जी, सिजुआ कॉलोनी, धारा 376, आइपी कोड, कारण विधायक ढुलू महतो के खिलाफ सोमनाथ ने उच्च न्यायालय में पीआइएल दाखिल किया था।

जोगता थाना कांड संख्या 21/17, शिकायत की तिथि 12.8.2017, शिकायतकर्ता छोटू कुमार, अभियुक्त प्रकाश नोनिया एवं अन्य, धारा 147,148,149,323,307 आइपी कोड एवं 3(X)(1)ST/SC एक्ट, आइपी कोड, कारण प्रकाश नोनियां पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो के करीबी है।

कतरास थाना कांड संख्या 227/18, शिकायत की तिथि 21.9.2018, शिकायतकर्तृ मुन्नी देवी, पति किशोर रविदास, अंगारपथरा 10 नं., चूना गोदाम के पीछे, कतरास, अभियुक्त बुचून सिंह, पिता के के सिंह, अंगारपथरा, पेट्रोल पंप के पीछे, कतरास, धारा 448,332,354,504,506, आइपी कोड, कारण विक्की सिंह, शेर बहादुर सिंह के छोटे भाई है बुचून सिंह, 100 टन का डीओ लगाने का अपराध शेर बहादुर सिंह ने किया था, भविष्य में फिर डीओ लगाये।

कतरास थाना कांड संख्या 0, शिकायत की तिथि 23.11.2018, शिकायतकर्तृ मुन्नी देवी, पति किशोर रविदास, अंगारपथरा 10 नं., चूना गोदाम के पीछे, कतरास, अभियुक्त रवीन्द्र कुमार पांडेय, पूर्व सांसद, गिरिडीह, धारा 354 आइपी कोड, कारण सांसद के साथ राजनैतिक वैमनस्यता के कारण आरोप लगाया गया था।

कतरास (रामकनाली ओपी)थाना कांड संख्या 302/18, शिकायत की तिथि 20.12.2018, शिकायतकर्तृ सत्या देवी, उम्र 36 वर्ष, रामकनाली कोलियरी, कतरास, अभियुक्त कमला देवी, राजीव कुमार, धारा 406,420,504,506,34 आइपी कोड, कारण ढुलू महतो, भाजपा विधायक पर आरोप लगानेवाली महिलासे आरोप वापस लेने के लिए यह मामला दायर किया गया।

कतरास (रामकनाली ओपी)थाना कांड संख्या 38/19, शिकायत की तिथि 24.2.2018, शिकायतकर्तृ जयन्ती देवी, उम्र 37 वर्ष, रामकनाली फिल्टर प्लांट के पास, अभियुक्त राहुल सिंह, (विनय सिंह, पूर्व भाजपाध्यक्ष का भतीजा है), धारा 376,34 आइपी कोड, कारण विनय कुमार सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा को अपने नियंत्रण में करने के लिए उनके भतीजा पर मुकदमा करवाया गया।

कतरास (रामकनाली ओपी)थाना कांड संख्या 66/19, शिकायत की तिथि 13.4.2019, शिकायतकर्तृ जयन्ती देवी, उम्र 37 वर्ष, रामकनाली फिल्टर प्लांट के पास, अभियुक्त विनय सिंह, मिठू सिंह (दोनों भाई), रेखा देवी (विनय सिंह की बहन), मिठू सिंह (विनय सिंह की पत्नी), धारा 452,448,341,323,325,307,354,(B)427,379,504,506.341आइपी कोड, कारण विनय कुमार सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा बाघमारा से स्वयं उम्मीदवार बन जाये, इसलिए यह मुकदमा करवाया गया।

कतरास थाना कांड संख्या 161/19, शिकायत की तिथि – 11.9.2019, शिकायतकर्तृशबनम खातून,  चुना गोदाम के पीछे, अंगारपथरा 10 नं. कतरास, अभियुक्तबिट्टू झा, पुत्रविजय झा, रानी बाजार, कतरास, धारा – 354,376,511 आइपी कोड, कारणविजय झा, विधायक के अवैध कारनामों के खिलाफ लिखना और बोलना बंद कर दें, इसलिए उनके पुत्र पर मुकदमा करवाया गया, जो बेंगलूरु में रहता है।

सीपी केस संख्या 2879/2019, शिकायत की तिथि – 17.9.2019, शिकायतकर्तासुबोध पासवान, पितापरशुराम पासवान, अंगारपथरा, कतरास, अभियुक्तविजय कुमार झा, धारा – 323,341,506 आइपी कोड, एवं 3(x)(1)ST/SC ACT, कारणविजय झा, द्वारा रांची उच्च न्यायालय में पीआइएल करने के कारण यह मुकदमा दायर करवाया गया।