अपराध

श्रीवंशीनगर में मूर्ति विसर्जन के दौरान जमकर बवाल, पत्थरबाजी, लाठीचार्ज, दो दर्जन उपद्रवी गिरफ्तार

गढ़वा के श्रीवंशीनगर थाने के निकट प्रतिमा विसर्जन को लेकर पुलिस और ग्रामीणों के बीच जमकर बवाल हुआ। इसी बवाल के क्रम में प्रतिमा विसर्जन के साथ चल रहे ग्रामीणों ने पुलिस पर पत्थर फेंके। इस पत्थरबाजी में थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मियों को चोट पहुंची, जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा किये जा रहे बवाल को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया तथा भीड़ में शामिल करीब दो दर्जन उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार यह घटना कल रात करीब साढ़े दस बजे की है। ग्रामीणों द्वारा पथराव करने से थाना प्रभारी पंकज कुमार तिवारी, मुंशी आशीर्वाद महतो समेत कई जवानों को चोटें पहुंची, लोग बताते है कि जंगीपुर के लोग प्रतिमा विसर्जन के लिए जंगीपुर से जुलूस के साथ बस पड़ाव पहुंचे थे। इसी बीच जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने एक शराब की दुकान में शराब की कीमत को लेकर आपस में लड़ पड़े। 

तत्काल उसी समय पुलिस वहां पहुंची, और मामले को बीचबचाव कर शांत कराया, इसी बीच कुछ लोग थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर डाली। इसी दौरान कुछ लोग पुलिस से उलझ पड़े और बवाल करने लगे। अत्यधिक बवाल  होता देख पुलिस ने लोगों को थाने से बाहर जाने को कहा, लोग उत्तेजित हो गये और थाने पर पथराव शुरु कर दिया।

पुलिस द्वारा थाने से बाहर किये जाने पर ये उपद्रवी एनएच 75 पर जाकर नारेबाजी करने लगे। इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए वहां से सभी को खदेड़ा। एसडीपीओ नीरज कुमार के अनुसार प्रतिमा विसर्जन में शामिल उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया, फिलहाल जहां बवाल हुआ, वहां स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।