घोर आश्चर्य, झारखण्ड में तीन सालों में लोगों की जाति बदल जाती हैं!
देश में झारखण्ड ही एक ऐसा राज्य है, जहां तीन साल में लोगों की जाति बदल जाती है। ये मैं नहीं कह रहा, खुद राज्य सरकार ने ही ऐसा प्रावधान कर दिया है कि लोगों को हर तीन साल पर अपनी जाति का रिन्युअल कराना आवश्यक हो गया हैं। इस प्रावधान पर स्वयं रांची के भाजपा सांसद राम टहल चौधरी ने अंगूली उठा दी है, हालांकि इस नये प्रावधान पर उन्होंने राज्य सरकार को कटघरे में रखने के बजाय, राज्य के अधिकारियों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है।
अब सवाल है, जब राज्य के अधिकारियों ने तीन साल में जाति के रिन्युअल का प्रावधान का नियम बनाया था तो राज्य सरकार उस वक्त क्या कर रही थी? उसने इस प्रावधान को मंजूरी कैसे दे दी? इसलिए इस प्रावधान को लागू कराने के लिए अगर कोई जिम्मेवार है तो वह रघुवर सरकार है, न कि यहां के अधिकारी। ये अलग बात है कि रांची के भाजपा सांसद राम टहल चौधरी, अपनी रघुवर सरकार को बचाने का असफल प्रयास कर रहे है।
तीन-तीन साल पर जाति का रिन्युअल का मुद्दा तब गरमाया जब कल नगर निगम बोर्ड की बैठक में भाजपा सांसद राम टहल चौधरी ने यह मुद्दा उठाया कि तीन साल में किसी की जाति बदल जाति है क्या? जब किसी की जाति बदलती ही नहीं, तो फिर तीन साल में रिन्युअल कराने का प्रावधान किसने बनाया? उन्होंने इसके लिए राज्य सरकार को दोषी न मानकर, राज्य के अधिकारियों को इसके लिए कटघरे में ला खड़ा किया।
राम टहल चौधरी के अनुसार यह नियम जरुर किसी अधिकारी ने बनाया होगा। इसीलिए इसके लिए अधिकारी दोषी हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री रघुवर दास से मांग की कि वे ऐसे अधिकारियों को चिन्हित कर, उन पर कार्रवाई करें, क्योंकि इससे आम जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं, वे इसी काम के लिए सालों भर भटकते रहते हैं और सरकार की भद्द पीटती हैं सो अलग।
Ye kaisa pagalpan hai, kanhi ise pagal kutta to nahi kata? ise dharm,jati ke alawa koi dusra kam nahi? BJP ki yadi yahi rajneeti hai to ye bhi terrorism se alag nahi hai. terrorist goli marte hai aur ye janta ko aapas me lada kar marte hai,tareka alag hai par jane(life)to dono me jate hai,phir ek legal & dusra illegal kaise.