भाजपा के शीर्षस्थ नेताओं जैसे हिमंता बिस्वा सरमा, बाबूलाल मरांडी और चंपाई सोरेन आदि के अतिप्रिय व दुलारे, न्यूज 11 के मालिक अरुप चटर्जी और उसके रिपार्टर पर फिर रंगदारी व भयादोहन करने का मामला दर्ज
जी हां। भाजपा के शीर्षस्थ नेताओं जैसे असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, झारखण्ड के प्रथम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव आदि के अतिप्रिय व दुलारे, न्यूज 11 के मालिक अरुप चटर्जी और उसके एक रिपोर्टर पर फिर रंगदारी व भयादोहन का मामला दर्ज हुआ है। प्रिय तो अरुप चटर्जी देश के केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भी है।
तभी तो अमित शाह ने उन्हें अपनी ओर से सुरक्षा गार्ड भी प्रदान कर दिये हैं। उनके दुख-सुख में साथ भी दे रहे हैं। तभी तो अरुप चटर्जी ने झारखण्ड विधानसभा चुनाव में भाजपा नेताओं को दिलोजां से मदद की और अब चूंकि वो खुद संकट में हैं, ये तो सारे नेता दिलोजां से उसकी मदद करने के लिए एड़ी चोटी पसीना बहा रहे हैं।
जबकि राज्य सरकार और वर्तमान की झारखण्ड पुलिस ने लगता है कि प्रण कर लिया है कि कोई भी व्यक्ति चाहे वो कितना भी ताकतवर क्यों न हो, इस बार छोड़ना नहीं हैं और उसे ये एहसास करा देना है कि कानून से बड़ा कोई नहीं। अगर कोई व्यक्ति गलत करेगा, चाहे उसकी पहुंच दिल्ली तक क्यों न हो, इस बार वो कानून के लंबे हाथों से नहीं बच पायेगा। कानून उस पर अपना काम करेगा।
यहीं कारण है कि बाबूलाल मरांडी, चम्पाई सोरेन, दीपक प्रकाश, प्रतुल शाहदेव के टिव्टर युद्ध के बावजूद भी झारखण्ड सरकार और झारखण्ड पुलिस इस अरुप चटर्जी और उसके चंगू-मंगू को छोड़ने नहीं जा रही। बल्कि उसे कानूनी रुप से दंडित करने का पूरा प्रोग्राम बना चुकी है। जिससे वो बचने के लिए अरुप चटर्जी हर प्रकार के हथकंडे अपना रहा है। जिसका साथ भाजपा के नेता खूलेआम दे रहे हैं। वो भी तब जबकि न्यूज 11 के कुकृत्यों पर रांची ही नहीं बल्कि झारखण्ड का कोई भी पत्रकार या संगठन, न्यूज 11 की मदद नहीं कर रहा।
ताजा समाचार यह है कि प्रभात खबर ने आज एक रिपोर्ट छापी है कि वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के लईयो कोठियाटाड़ में संचालित एक हार्ड कोक फैक्ट्री के मालिक मनोज अग्रवाल की पत्नी मीतू अग्रवाल ने न्यूज 11 के मालिक अरुप चटर्जी व उसके रिपोर्टर के खिलाफ रंगदारी मांगने व भयादोहन करने का प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसका प्राथमिकी संख्या 33/2025 है। मीतू अग्रवाल ने अपने रिपोर्ट में लिखा है कि उनके पति वेस्ट बोकारो (रामगढ़) ओपी क्षेत्र अंतर्गत लईयो कोठियाटाड़ में सभी वैधानिक अनुमति प्राप्त कर एक हार्डकोक फैक्ट्री संचालित करते है।
जिनके खिलाफ एक पूर्व में मुकदमा दर्ज कराकर फैक्ट्री बंद कराया गया था। इसके विरुद्ध वे हाई कोर्ट गये। कोर्ट के आदेश से जब्त पांच हजार टन कोयला मुक्त कराया गया। जिस कोयला का उठाव कराया जा रहा है। इसे ही लेकर चैनल के मालिक व रिपोर्टर द्वारा विभिन्न माध्यमों से अपनी मांग पूरी कराने के लिए उनके पति पर दबाव बनाया जा रहा है। इसी क्रम में न्यूज 11 में 29 जनवरी 2025 को शाम साढ़े पांच बजे से रात्रि दस बजे तक झूठा समाचार प्रसारित किया गया। इससे उनके पति मानसिक तनाव में आ गये। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि चैनल मालिक द्वारा उनका भयादोहन किया जा रहा है।
राजनीतिक पंडितों का कहना है कि अब क्या इस मामले में भी भाजपा के बाबूलाल मरांडी, चम्पाई सोरेन, दीपक प्रकाश, प्रतुल शाहदेव आदि नेता न्यूज 11 के मालिक अरुप चटर्जी का समर्थन करते हुए फिर ट्विट करेंगे कि इस मामले में भी अरुप चटर्जी पर कानूनी शिकंजा न कसा जाये और उसे रंगदारी व भयादोहन करने की खुली छूट दी जाये। राजनीतिक पंडितों ने तो साफ कह दिया है कि भाजपा ने जिस प्रकार की झारखण्ड में राजनीति शुरु की है। उससे तो यही लगता है कि आनेवाले दिनों में भाजपा का यहां नामलेवा कोई नहीं बचेगा।