न्यूज 11 भारत के मालिक अरुप और उसकी पत्नी के खिलाफ रांची के सुखदेवनगर थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज
घाटकोपर मुंबई स्थित ओनवा टेलीसिस्टम प्रा. लिमिटेड के निदेशक राजेन्द्र एस रेडेकर ने रांची के सुखदेव नगर थाना में न्यूज 11 भारत के मालिक अरुप चटर्जी व उसकी पत्नी बेबी चटर्जी के खिलाफ धोखाधड़ी व ठगी का मामला दर्ज कराया है। इन दोनों के खिलाफ सुखदेवनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। प्राथमिकी संख्या 319/22 है। इन दोनों के खिलाफ भादवि की धारा 406, 420, 34, 506 और एनआईएक्ट 138 के तहत मामला दर्ज किया गया हैं, इसके आइओ मुकेश कुमार बनाये गये हैं।
अपने प्राथमिकी में ओनवा टेलीसिस्टम प्रा. लिमिटेड के निदेशक राजेन्द्र एस रेडेकर ने थाने को बताया है कि न्यूज 11 भारत के मालिक अरुप चटर्जी और उसकी पत्नी बेबी चटर्जी निदेशक मेसर्स मीडिया एलेवन प्रा. लि. (जो मूलतः प्रणामी कम्यूनिकेशन के नाम से जाना जाता है) के द्वारा जालसाजी के तहत मूल्यवान एवं महंगे प्रसारण उपकरणों को अवैध रुप से कब्जे में रखकर उक्त उपकरणों के किराया का भुगतान नहीं करते हुए इलेक्ट्रानिक मीडिया के संचालन हेतु प्रयोग कर स्वयं लाभ अर्जित कर इन्हें करोड़ों रुपये की क्षति तथा जान मारने की धमकी दी है।
प्राथमिकी में निदेशक ने इस बात का जिक्र किया है कि अरुप चटर्जी एवं उसकी पत्नी बेबी चटर्जी के द्वारा उनकी कंपनी को कई चेक निर्गत किये गये, जो बैंक के द्वारा उपयुक्त कारण दर्ज कर अनाहृत किया गया। इस प्रकार अरुप चटर्जी के द्वारा उनकी कंपनी के उपकरणों के किराये स्वरुप 1,30,37,410 रुपये का भुगतान नहीं किया गया। निदेशक ने इसके सारे सबूत सुखदेव नगर थाने को उपलब्ध करा दिये हैं।
राजेन्द्र एस रेडेकर ने यह भी लिखा है कि सुनियोजित तरीके से इन दोनों के द्वारा उनकी कंपनी को विधिविरुद्ध हानि पहुंचाई गई। अरुप और उसकी पत्नी बेबी चटर्जी की यह धारणा थी कि उनकी कंपनी का कार्यालय मुंबई में स्थित है, जिसके कारण ये कंपनी को धोखा देकर कानूनी कार्रवाई/दंड से बच सकते हैं। इसलिए दोनों के द्वारा बिना किसी समझौता या कानूनी अधिकार के विगत 11 वर्षों से बिना किसी किराये के भुगतान के कंपनी के स्टूडियो प्रसारण उपकरणों का उपयोग कर रहे हैं, जिसका किराये के मद में करीब 1,03,50,000 रुपये बकाया है।
चार पृष्ठों के इस प्राथमिकी में ओन्वा कंपनी को अरुप चटर्जी और उसकी पत्नी बेबी चटर्जी ने कैसे चूना लगाया, उसका सार लिखा हुआ है। इस समाचार में चारों पृष्ठों को लगाया गया हैं, आप स्वयं इसे देखें और पढ़ें, फिर समझें कि झारखण्ड में कैसे-कैसे लोग पत्रकारिता के नाम पर राज्य ही नहीं, बल्कि दूसरे राज्यों के लोगों को चूना लगा रहे हैं/थे।
फिलहाल न्यूज 11 भारत का मालिक अरुप चटर्जी कई अपराधिक मामलों में धनबाद कारागार में बंद है, और इधर उसके खिलाफ धीरे-धीरे और भी कई प्राथमिकी दर्ज होते जा रहे हैं, शायद लोगों को अब लगने लगा है कि चूंकि अरुप और उसके लोगों के धंधे का झारखण्ड पुलिस पोल खोल चुकी हैं, इसलिए अब उन्हें भी न्याय मिलेगा। अब देखना है कि रांची की सुखदेवनगर थाना पुलिस एक्शन में आती है या इस मसले को ऐसे ही ठंडे बक्से में रख देगी।