राजनीति

जेएलकेएम का एक शिष्टमंडल राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मिला और 10वीं एवं 12 वीं परीक्षा के पेपर लीक की जांच सीबीआई से कराने का आग्रह किया

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से आज झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के देवेन्द्र नाथ महतो के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने राज भवन में भेंट की तथा राज्यपाल का जैक द्वारा आयोजित 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में पेपर लीक की घटना की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए इसकी सीबीआई जांच कराने हेतु पहल करने का आग्रह किया।

साथ ही, इस संदर्भ में फास्टट्रैक कोर्ट के गठन की बात कही। शिष्टमंडल द्वारा आग्रह किया गया कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री द्वारा इस संदर्भ में श्वेत पत्र जारी किया जाए। शिष्टमंडल ने जैक के अध्यक्ष एवं सचिव को अयोग्य करार देते हुए निलंबित करने हेतु भी आग्रह किया। उक्त अवसर पर झारखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति तथा जेपीएससी 1 तथा 2 बैच के आरोपी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग भी की गई।

मैट्रिक परीक्षा के पेपर लीक की जांच को लेकर सत्तापक्ष के खिलाफ एक ध्रुवीकरण की कोशिश की जा रही हैं। जिसमें राज्य के सभी प्रमुख विपक्षी दल सक्रिय हैं। अब इन दलों में इसका श्रेय लेने की होड़ भी चल रही हैं, कि इस मुद्दे को कौन सा दल अपने पाले में कर पाता है। अपने स्वभावानुसार झारखण्ड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने इस मुद्दे को लेकर मोर्चा संभाल लिया है। हालांकि इससे कुछ होना-जाना नहीं हैं। मामला शीघ्र ही ठंडे बस्ते में जाना है।