राजनीति

प्राइवेट स्कूलों से संबंधित समस्याओं को लेकर पासवा का एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री बैजनाथ राम और कृषि मंत्री दीपिका पांडेय से मिला तथा समस्याओं को निराकरण करने की मांग की

रांची महानगर कांग्रेस कमेटी की वरीय उपाध्यक्ष विनीता पाठक नायक के नेतृत्व में पासवा का एक प्रतिनिधिमंडल कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह एवं शिक्षा मंत्री बैजनाथ राम से मुलाकात किया और प्राइवेट स्कूल से संबंधित समस्याओं से अवगत कराते हुए उसके हल के लिए अपनी बातें रखी। जिसमें शिक्षा मंत्री बैजनाथ राम ने कहा कि निजी विद्यालयों के मान्यता और कई जटिल समस्याओं से वे अवगत हैं, उनके क्षेत्र में भी कई अच्छे विद्यालय हैं जो अच्छी शिक्षा देते हैं।

लेकिन मान्यता नहीं मिला, ये विचार झारखण्ड के शिक्षा मंत्री बैजनाथ राम झारखण्ड प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल से वार्ता के दौरान रखें। कृषि मंत्री दीपिका पाण्डेय प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए बोली कि सोमवार को वो मुख्यमंत्री को फिर से अवगत कराते हुए समस्या का निराकरण हेतु बात करेंगी और जरूरत पड़ने पर प्रतिनिधिमंडल को भी मिला देंगी।

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि झारखण्ड निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा के अधिकार अधिनियम नियमावली के प्रथम संशोधन 2019 में निजी विद्यालयों के मान्यता को लेकर इतना जटिल नियम बना दिया गया है, जिसको पूर्ण रूप से लागू करना अंसभव है। कुछ नियम तो मान्यता प्राप्त विद्यालय भी पूरा नहीं कर पा रहे हैं। जिसमें जमीन की बाध्यता, सीएनटी एक्ट और एसपीटी एक्ट से सम्बंधित जमीन को 30 वर्षों का लीज करना, जबकि सरकार के द्वारा मात्र पांच वर्षों का लीज का प्रावधान है।

इस तरह के पांच मांग के साथ शिक्षा मंत्री बैजनाथ राम  जी और कृषि, पशुपालन, आपदा प्रबंधन विभाग की मंत्री दीपिका पांडेय  से उपरोक्त मांगों का निराकरण करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अवगत कराते हुए विधानसभा पटल पर इसे संशोधित किया जाय। प्रतिनिधिमंडल में अरविंद कुमार, आलोक बिपिन टोप्पो, रणधीर कुमार कौशिक, सचिदानंद कुमार, मुकेश कुमार सिंह, सुभोजित अधिकारी, मुजाहीददूल इसलाम, अब्दुल बारीक, विनीता पाठक नायक एवं सोनी नायक शामिल थे।