झामुमो की विस्तारित बैठक को संबोधित करते हुए CM हेमन्त सोरेन ने कहा कि पार्टी को इतनी बड़ी मिली सफलता आप सभी के संघर्षों को परिणाम, अब हमारा काम वंचितों व शोषितों को उनका हक-अधिकार दिलाना
आज रांची के कांके स्थित मुख्यमंत्री आवास में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक सह आभार सभा आयोजित की गई। जिसमें हेमन्त सरकार में शामिल झामुमो कोटे से बने सभी मंत्री सहित राज्य के सभी प्रमुख झामुमो नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस विस्तारित बैठक को स्वयं मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने संबोधित किया और इस बैठक में शामिल सभी का आभार जताते हुए कहा कि आज जो पार्टी को इतनी बड़ी सफलता मिली हैं, उसमें आप सभी का संघर्ष शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि झारखण्ड मुक्ति मोर्चा संघर्ष से उपजी पार्टी है। यही कारण है कि हमने हमेशा हक-अधिकार के लिए लड़ाई लड़ी है। लड़कर जीत हासिल की है, कभी हार नहीं मानी है। विगत विधानसभा चुनाव में आप सभी कर्मठ नेताओं और जुझारू कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत तथा करोड़ो राज्यवासियों के आशीर्वाद के फलस्वरूप झारखण्ड में मजबूत अबुआ सरकार का गठन हुआ। आप सभी को इसके लिए हार्दिक बधाई और जोहार।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी हमें झामुमो परिवार की जड़ों को राज्य के प्रत्येक कोने में पंहुचाकर मजबूत करने का काम करना है। वंचितों, शोषितों तथा समाज के सभी वर्गों को उनका हक़-अधिकार दिलाने का काम करना है। अगर हम इसी प्रकार से राज्य के वंचितों, शोषितों व समाज के सभी वर्गों के लिए, उनके हक-अधिकारों की रक्षा के लिए काम करेंगे तो हम निश्चय ही बेहतर झारखण्ड का निर्माण करने में सफल हो जायेंगे।