अपराध

आखिर झारखण्ड पुलिस बताएं कि गोपाल प्रसाद के पिता और उसके ड्राइवर को जमीन खा गई या आसमान निगल गया

आखिर झारखण्ड के पुलिस महानिदेशक ही बताएं, मुंबई निवासी गोपाल प्रसाद के पिता और ड्राइवर अपहरणकर्ताओं से कब मुक्त होंगे? क्योंकि जिस पलामू के एसपी पर दारोमदार था, इन्हें मुक्त कराने का, उसे तो प्रोन्नति देकर धनबाद का एसएसपी बना दिया गया। धनबाद की अब क्या स्थिति हैं, वो सब को पता है। इधर गोपाल प्रसाद अपने पिता और ड्राइवर को अपहरणकर्ताओं से मुक्त कराने के लिए दर-दर भटक रहे हैं।

लोग बताते है कि दो थानों की पुलिस अपहरणकर्ताओं को पकड़ने गई थी, जब गोपाल प्रसाद के पिता को अपहरणकर्ताओं से छुडाने के लिए दस लाख रुपये की राशि गोपाल प्रसाद लेकर गये थे, आश्चर्य है कि पुलिस के सामने अपहरणकर्ता दस लाख रुपये लेकर चंपत हो गये और अपहृत लोगों को छोड़ा भी नहीं। ये सब पुलिस के सामने हो रहा था पर पुलिस ये सब मुंह बां कर देख रही थी।

अपहरणकर्ताओं को पकड़ने की कोशिश तक नहीं की, जो भारी संदेह को जन्म दे रहा है। इसी बीच तीन अगस्त को एक बार फिर गोपाल प्रसाद ने राज्य के पुलिस महानिदेशक, एसएसपी पलामू और झारखण्ड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर गुहार लगाई है, कि उनके पिता व ड्राइवर को अपहरणकर्ताओं से छुडाने की व्यवस्था की जाये।

पर सच्चाई यह भी है कि इस हेमन्त सरकार में गोपाल प्रसाद की सुननेवाला कोई नहीं, क्योंकि गोपाल प्रसाद के अनुसार, पुलिस अपहरणकर्ताओं तक करीब-करीब पहुंच चुकी थी, पर स्थानीय पलामू पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को पकड़ने में दिलचस्पी नहीं दिखाई, आखिर इसका कारण क्या था, आज तक समझ नहीं आया। गोपाल प्रसाद द्वारा पुलिस महानिदेशक को भेजी गई पत्र इस प्रकार है।

पुलिस महानिदेशक

झारखंड, रांची

विषय:- एफ.आई.आर. अधोहस्ताक्षरी की मां ने अपने पति और ड्राइवर के अपहरण के आरोप में 2021 का नवबाजार पीएस केस नंबर 32 दर्ज कराया है।

आदरणीय महोदय,

मैं बताना चाहूंगा कि दिनांक 25.05.2021 को अधोहस्ताक्षरी के माता-पिता किराए की कार से राजपुर, छत्तीसगढ़ से बिहार के औरंगाबाद गए थे। औरंगाबाद की ओर बढ़ने के क्रम में पलामू होटल के समीप लगभग 23.15 बजे एक कार उनके सामने आ गई और दो व्यक्ति कार से बाहर निकले और अधोहस्ताक्षरी के पिता एवं चालक श्रवण प्रजापति को जबरन उठा ले गए।

लिखित रिपोर्ट में अधोहस्ताक्षरी की मां ने बदमाशों की शक्ल बताई थी। उक्त घटना के बाद अधोहस्ताक्षरी की मां एनएच-98 पर अकेली रह गई थी। इसके बाद उसने पलामू होटल के कर्मचारियों की मदद से नवाबाजार थाने को सूचना दी। तदनुसार, एफ.आई.आर. नवाबाजार पीएस होने के नाते 2021 का मामला संख्या 32 दिनांक 26.05.2021 को आईपीसी की धारा -363/34 के तहत अपराधों के लिए दर्ज किया गया है।

तत्पश्चात अधोहस्ताक्षरी का चचेरा भाई पलामू आया और घटना के दो दिन बाद ही उसे बदमाशों का फिरौती का फोन आया, जिन्होंने 60 लाख रुपये की मांग की और फिर अधोहस्ताक्षरी पलामू पहुंचे और उन्हें फिरौती का फोन भी आया और काफी बातचीत के बाद बदमाशों ने 10 लाख रुपये देने पर सहमति जताई।

वह पुलिस अधोहस्ताक्षरी के साथ लगातार संपर्क में थी और उन्होंने उसे फिरौती की राशि के लिए सहमत होने का निर्देश दिया क्योंकि वे एक जाल लगाने की योजना बना रहे थे। दिनांक 09.06.2021 को पुलिस द्वारा जाल बिछाया गया और अधोहस्ताक्षरी पुलिस ट्रैप टीम के साथ उस स्थान पर गया जहां बदमाश आए और अधोहस्ताक्षरी को 10 लाख रुपये की फिरौती की राशि बदमाश को और घटना स्थल पर सौंपने के लिए मजबूर किया गया। पुलिस भी अधोहस्ताक्षरी के साथ थी, लेकिन वे बदमाशों को पकड़ नहीं पाए और यहां तक कि उन्होंने उन्हें पकड़ने के लिए कोई प्रयास भी नहीं किया और वे भागने में सफल रहे।

तब से अधोहस्ताक्षरी दर-दर भटक रहा है और उसने अपने पिता को बरामद करने की प्रार्थना करते हुए सभी पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया था, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने एक या दूसरे बहाने से उसके अनुरोध को टाल दिया और जांच की प्रगति का खुलासा भी नहीं किया और मामले को लेकर बैठी हुई है।

यहां यह उल्लेख करना उचित है कि ट्रैप से पहले अधोहस्ताक्षरी जांच एजेंसी के साथ सहयोग कर रहे हैं और उन्हें फिरौती की कॉल के संबंध में बार-बार सूचित किया है लेकिन अधोहस्ताक्षरी को यह नहीं पता है कि उन्होंने क्रम में कोई प्रयास क्यों नहीं किया अपने पिता को ठीक करने के लिए और ड्राइवर ने बदमाशों को पकड़ लिया।

कि आज तक, जांच में कोई प्रगति नहीं हुई है और पुलिस पीड़ितों को बरामद करने में सक्षम नहीं है, जिससे पता चलता है कि कैसे जांच पूरी तरह से की जा रही है। उपरोक्त तथ्य के आलोक में, आपसे अनुरोध है कि कृपया संबंधित पुलिस अधिकारियों को उचित और निष्पक्ष जांच के लिए निर्देश दें और पीड़ितों को बरामद करें।

सस्नेह,

श्री गोपाल प्रसाद

श्री मिथिलेश प्रसाद के पुत्र

निवासी 101, शिव प्रदोष अपार्टमेंट,

गोविंदनगर, गांधी चौक, फूल पाड़ा रोड,

विरार पूर्व, 401305