राजनीति

हार्स ट्रेडिंग मामले में रघुवर को अभियुक्त बनाने के बाद CM हेमन्त को मिला सरयू का साथ, रघुवर ने बाबू लाल से दोस्ती बढ़ाने में लगाया दिमाग

हार्स ट्रेडिंग केस में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को भी अभियुक्त बना दिये जाने, रांची के जगन्नाथपुर थाने में दर्ज केस में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को भी अप्राथमिक अभियुक्त बना दिये जाने के बाद झारखण्ड की राजनीति में उबाल आ गई है। ज्ञातव्य है कि राज्यसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग द्वारा हार्स ट्रेडिंग मामले में आदेश दिये जाने के बाद केस में सिर्फ तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रेस सलाहकार अजय कुमार और एडीजी अनुराग गुप्ता को अभियुक्त बनाया गया था, अब रघुवर दास को भी अभियुक्त बना दिया गया है।

जिसको लेकर खलबली मचनी स्वाभाविक है, हालांकि इसे लेकर रघुवर दास ने कुछ दिन पहले तीखी प्रतिक्रिया भी व्यक्त की थी, वर्तमान पुलिस अधिकारियों को हड़काया भी था, पर अब हमारे सूत्र बता रहे है कि रघुवर दास भी प्राथमिकी में नाम दे दिये जाने के बाद घबराये हुए हैं, तथा बाबू लाल मरांडी जो वर्तमान में भाजपा में शामिल हो गये हैं, उनके साथ बेहतर संबंध बनाकर मामले को शांत कराना चाह रहे हैं, क्योंकि इस मामले को बाबू लाल मरांडी ने ही उठाया था, जब वे झारखण्ड विकास मोर्चा सुप्रीमो थे, बाद में झारखण्ड विकास मोर्चा का भाजपा में विलय करा दिया गया।

सूत्र बता रहे है कि इस मामलें में बाबू लाल मरांडी का पाला बदलना इतना आसां नहीं हैं। इधर इस मामले में जमशेदपुर पूर्व से रघुवर दास को विधानसभा चुनाव में धूल चटानेवाले निर्दलीय विधायक सरयू राय ने भी दिलचस्पी ले ली हैं, उन्होंने इस संदर्भ में आज एक टिव्ट किया।

उन्होंने अपने टिव्ट में लिखा है कि “शरीर को फोड़ा दवा से ठीक न हो तो उसका ऑपरेशन होता है, नहीं तो वह भगंदर बन जाता है, चुनाव आयोग ने बाबू लाल मरांडी के दबाव पर एक दवा दी, पर फोड़ा ने अपना भी और भाजपा का भी बेड़ा गर्क कर दिया, शुक्र है कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने ऑपरेशन कर दिया, दर्द बर्दाश्त करें, चीखने से जगहंसाई होगी।”