अपराध

व्यवसायियों को दहशत में लाने के बाद अब डाक्टरों को निशाने पर लिया अपराधियों ने, धनबाद में पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता से रंगदारी मामले में फिर तेजी, इस बार डा. सर्वमंगला निशाने पर

सचमुच धनबाद में क्रांति आ गई हैं। अपराधियों ने नये-नये कीर्तिमान स्थापित करने का जैसे लगता है फैसला कर लिया है। तभी तो पहले व्यवसायी तो अब डाक्टरों को अपराधियों ने निशाने पर लिया है। बताया जा रहा है कि सर्वमंगला नर्सिंग होम की संचालक डॉ. सर्वमंगला प्रसाद से एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई है। जिससे धनबाद ही नहीं, बल्कि पूरे झारखण्ड के डाक्टरों में दहशत व्याप्त हो गई है।

बताया यह भी जा रहा है कि इस घटना के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की धनबाद शाखा ने 30 दिसम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला ले लिया है। उधर डाक्टरों को सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग को लेकर आईएमए की झारखण्ड शाखा ने भी आंदोलन करने की धमकी दे डाली है। इसी बीच राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को आईएमए के अध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार सिंह और सचिव डा. प्रदीप सिंह ने पत्र लिखकर डाक्टरों से मांगी जा रही रंगदारी का मुद्दा उठा दिया है।

बताया जा रहा है कि प्रिंस खान के गुर्गों द्वारा डा. सर्वमंगला प्रसाद से एक करोड़ की रंगदारी की मांग की गई है। नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि डाक्टरों के साथ ऐसी घटना की शुरुआत बता रहा है कि धनबाद की स्थिति क्या है? अगर डाक्टरों ने इस घटना के बाद पलायन करना शुरु किया तो निश्चय ही इलाज के अभाव में लोग बड़े पैमाने पर मरने को विवश होंगे और उसमें से ज्यादा गरीब ही होंगे। स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन को क्या हैं? इसमें शामिल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी आज हैं, कल दूसरे जगह चले जायेंगे, लेकिन आम-आदमी को तो यही रहना है।

इसी बीच जैसे ही डॉ. सर्वमंगला प्रसाद से रंगदारी मांगने की सूचना प्राप्त हुई, जमशेदपुर पूर्व के विधायक सरयू राय, वियाडा के पूर्व चेयरमैन विजय झा, डा. सर्वमंगला प्रसाद के आवास पर जाकर उनकी हौसला अफजाई की। इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह मंडल समाज के केन्द्रीय सचिव गौतम मंडल, मारवाड़ी समाज के जिलाध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल, भाजमो के जिलाध्यक्ष उदय सिंह भी उपस्थित थे। सभी ने राज्य सरकार से डाक्टरों की जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई तथा धनबाद में बेहतर प्रशासन उपलब्ध कराने की मांग की।