अपराध

बकोरिया हत्याकांड के बाद चतरा के सलमान एराकी हत्याकांड की जांच भी सीबीआई को

अभी बकोरिया मामला ठंडा भी नहीं पड़ा कि सलमान एराकी हत्याकांड की जांच भी सीबीआई को सौंप दिया गया। झारखण्ड उच्च न्यायालय ने आज इस मामले की जांच सीबीआई को सौप दी। एक के बाद एक हत्याकांड की जांच सीबीआई को दे दिये जाने के बाद पूरे राज्य में झारखण्ड पुलिस से लोगों का विश्वास उठता जा रहा है। सलमान एराकी हत्याकांड चतरा के पिपरवार से जुड़ा हैं।

ज्ञातव्य है कि 23 जून 2017 को चतरा के पिपरवार में थानेदार और अन्य पुलिसकर्मियों ने मो. सलमान की गोली मार कर हत्या कर दी थी। इस मामले का संज्ञान झारखण्ड हाईकोर्ट ने स्वतः लिया था। यह मामला उस दौरान पूरे देश में चर्चित हुआ था, तथा इस घटना के विरोध में ईद के दौरान बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय ने काली पट्टी बांधकर ईद की नमाज अदा की थी।

यही नहीं 24 जून को चतरा के पिपरवार में ग्रामीणों ने शव को लेकर टंडवा पिपरवार रोड भी जाम कर दिया था, बाद में अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया था, इस हत्याकांड में शामिल थाना प्रभारी को वहां से हटाया गया और पांच अन्य पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित भी कर दिया गया था।